• img-fluid

    धूमधाम से निकला जगत बहादुर का विजयी जुलूस

  • July 19, 2022

    • रैली मार्ग में जगह-जगह कांग्रेसियों ने किया नए महापौर का भव्य स्वागत

    जबलपुर। नगरी निकाय चुनाव में 18 साल के बनवास झेलने के बाद इस बार के चुनाव में कांग्रेस भाजपा के महापौर प्रत्याशी डॉ जितेन्द्र जामदार को करारी हार देने के बाद नगर सत्ता में काबिज हुई है। भाजपा के किले को किला ढहाने के बाद आज मंगलवार को कांग्र्रेस महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का विजयी जुलूस बंदरिया तिराहा से धूमधाम से निकाला गया। वृहद आभार रैली में हाजारों की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। रैली मार्ग में जगह-जगह नए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा की शहर के सभी नागरिक गण ने महापौर चुनाव में अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मुझे दिया है, उसके लिए मैं कृतज्ञ भाव से आभार व्यक्त करता हूं और पुन: संकल्प लेता हूं कि जबलपुर को विकसित शहर बनाने सर्वस्व निछावर करूंगा। मेरा संकल्प है की आपका साथ, आपका विश्वास, मिलकर करेंगे जबलपुर का विकास है।



    आभार रैली बंदरिया तिराहा से दोपहर 12 बजे शुरू की गईं। जो भनोट हाउस से छोटी लाइन, गोरखपुर, कटंगा, डॉ. भंडारी रोड, चौथा पुल, आनंद टॉकीज, रसल चौक, राजीव गांधी चौक, नगर निगम तीन पत्ती चौराहा, सुपर मार्केट, कमानिया, कोतवाली, मिलोनी गंज चौक, गोहलपुर रद्दी चौकी, नूरी नगर, बहोराबाग, मदार टेकरी, भान तलैया, घमापुर चौक, शीतला माई, कांच घर चौक, सतपुड़ा, नहेरा पेट्रोल पंप, गोकलपुर रांझी, दर्शन तिराहा, मस्ताना चौक, राधाकृष्ण मंदिर, कुमार स्टोर के बाजू से किशन होटल से होते हुए बड़ा पत्थर में समाप्त होगी। विजयी जुलूस में कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री और विधायक तरूण भनोट, विधायक लखन घनघोरिया, बरगी विधायक संजय यादव, विधायक विनय सक्सेना, सौरभ नाटी आदि सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    Share:

    शहर के लिए मुसीबत बना लमतरा ओवर ब्रिज से मरम्मत के बाद आवागमन फिर शुरू

    Tue Jul 19 , 2022
    मरम्मत में गुजरा एक साल, किसी को दूसर ठ्ठ दोषी नहीं ठहराया गया कटनी। एक साल की मैराथन मरम्मत के बाद लमतरा रेलवे ओवर ब्रिज से होकर सोमवार से फिर से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया।नेशनल हाइवे 43 में शहर से करीब 10 किमी दूर स्थित लमतरा ब्रिज गत वर्ष 21 जुलाई को बारिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved