img-fluid

Jagannath Rath Yatra आज से होगी आरम्भ, क्यों निकालती है यह यात्रा, जानें इसका शेड्यूल

July 01, 2022

नई दिल्ली। जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2022) का आरंभ 01 जुलाई से और समापन 12 जुलाई को होगा। हिंदू पंचांग (Hindu calendar) के अनुसार, हर साल आषाढ़ मास (month of Ashadha) की द्वितीया तिथि (second date) को भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी के घर जाते हैं। ओडिशा के पुरी शहर में स्थित जगन्नाथ मंदिर में हर साल धूमधाम के साथ रथयात्रा निकाली जाती है। जगन्नाथ मंदिर से तीन सजेधजे रथ रवाना होते हैं। इनमें सबसे आगे बलराज जी का रथ, बीच में बहन सुभद्रा का रथ और सबसे पीछे जगन्नाथ प्रभु का रथ होता है।


क्यों निकाली जाती है रथयात्रा
पद्म पुराण के अनुसार, भगवान जगन्नाथ की बहन ने एक बार नगर देखने की इच्छा जाहिर की थी। तब जगन्नाथ जी और बलभद्र अपनी बहन सुभद्रा को रथ पर बैठाकर नगर दिखाने निकल पड़े। इस दौरान वे मौसी के घर गुंडिचा भी गए और सात दिन ठहरे। तभी से यहां पर रथयात्रा निकालने की परंपरा है।

रथ यात्रा 2022 शेड्यूल-

01 जुलाई 2022 (शुक्रवार)- रथ यात्रा प्रारंभ
05 जुलाई (मंगलवार)- हेरा पंचमी (पहले पांच दिन गुंडिचा मंदिर में वास करते हैं)
08 जुलाई (शुक्रवार)- संध्या दर्शन (मान्यता है कि इस दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने से 10 साल श्रीहरि की पूजा के समान पुण्य मिलता है)
09 जुलाई (शनिवार)- बहुदा यात्रा (भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा की घर वापसी)
10 जुलाई (रविवार)- सुनाबेसा (जगन्नाथ मंदिर लौटने के बाद भगवान जगन्नाथ अपने भाई-बहन के साथ शाही रूप लेते हैं)
11 जुलाई (सोमवार)- आधर पना (आषाढ़ शुक्ल द्वादशी पर दिव्य रथों पर एक विशेष पेय अर्पित किया जाता है। इसे पना कहते हैं।)
12 जुलाई (मंगलवार)- नीलाद्री बीजे ( नीलाद्री बीजे जगन्नाथ यात्रा का सबसे दिलचस्प अनुष्ठान है।)

Share:

शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने कोर्ट में दायर की याचिका, अपना पासपोर्ट वापस करने का किया आग्रह

Fri Jul 1 , 2022
मुंबई। । पिछले साल के क्रूज ड्रग्स मामले (cruise drugs case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से क्लीन चिट (clean chit) पाने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Aryan) ने गुरुवार को एक विशेष एनडीपीएस अदालत के समक्ष याचिका दायर कर अपना पासपोर्ट वापस किए जाने की मांग की। अदालत ने एनसीबी को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved