मुंबई (Mumbai)। जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) न सिर्फ एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, बल्कि वह एक बेहद खूबसूरत इंसान भी हैं। सनशाइन गर्ल जैकलीन (Jacqueline Fernandez) अपने योलो फाउंडेशन के साथ अक्सर समाज सेवा करती नजर आ जाती हैं। इस फाउंडेशन के दो साल पूरे होने पर जैकलीन ने स्ट्रे एनिमल्स (stray animals) की नसबंदी और एडॉप्शन में मदद करने और एनिमल वेलफेयर (animal welfare) को लेकर जश्न मनाया।
इस इवेंट में, जैकलीन को अपने सभी प्यारे दोस्तों के साथ बातचीत करते देखा। उन्होंने अपनी पहल ”योलो” के नाम पर एक इंडी डॉग को भी गोद लिया। कार्यक्रम में इंडस्ट्री के सोनू सूद, पूजा हेगड़े, सुज़ैन खान, एमसी स्टेन, सिद्धार्थ निगम और कुछ और दूसरे सेलिब्रिटीज से भरी हुई थी, जो इस नेक काम का समर्थन करने के लिए आगे आए थे। जानकारी मिली है कि जैकलीन सोनू सूद के साथ ‘फतेह’ में दिखाई देंगी, जबकि उनके पास विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के साथ ‘क्रैक’ भी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved