नई दिल्ली। रैपर बादशाह (Badshah) और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ‘गैंदा फूल’ सॉन्ग के बाद एक बार फिर लोगों का दिल जीतने का काम कर रहे हैं. यह जबर्दस्त जोड़ी एक बार फिर ‘पानी पानी’ (Paani Paani Song) गाने में साथ आई है. ‘पानी पानी’ (Paani Paani Song) बुधवार को रिलीज हो चुका है. यूट्यूब पर इस गाने ने रिलीज के साथ ही धूम मचा दी है.
इस नए गाने ‘पानी पानी’ (Paani Paani Song) में बादशाह ने जैकलीन का राजस्थानी ब्यूटी वाला रूप दिखाकर लोगों को दीवाना बना दिया है. गाने में उनके साथ जैकलीन ही नहीं बल्कि उनकी लकी चार्म आस्था गिल (Aastha Gill) भी नजर आ रही हैं. गाने को फीमल वाइस भी आस्था ने ही दी है.
View this post on Instagram
इस गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिला है कि यह गाना अब यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक छाया हुआ है. अभी गाना रिलीज हुए 15 घंट हुए और इसे अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में रेगिस्तान और राजस्थानी महल काफी रॉयल फील दे रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved