मुंबई। जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) एक बेहद हसीन और खुशदिल एक्ट्रेस हैं. उनकी एक मुस्कान ही लोगों को दिल पिघलाने के लिए काफी है, लेकिन एक्ट्रेस का दिल कुछ बच्चों ने पिघला दिया और वो खुद को रोक नहीं पाईं. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो कुछ गरीब बच्चों के साथ गुफ्तगू करती नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) सबसे बिजी अभिनेत्रियों में से एक हैं. फिल्मों के साथ-साथ वो लगातार म्यूजिक वीडियो में भी सक्रिय हैं. उनके सारे गाने करोड़ों में व्यूज लेकर आते हैं. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी फैंस को मनोरंजन करने से पीछे नहीं हटती हैं. एक्ट्रेस लगातार अपनी स्टाइलिश तस्वीरों के साथ-साथ वीडियो भी पोस्ट करती हैं. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का अब फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस जैसे ही सड़क से गुजरती हैं उनके कार के पास कुछ बच्चे आ जाते हैं. वो उनकी हालिया फिल्म की खूब तारीफ करते हैं और साथ ही उनके नाम को भी काफी सुंदर बताते हैं. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ये सब सुनकर काफी खुश हो जाती हैं और बच्चों को चॉकलेट देती हैं. उनका ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved