img-fluid

गृहमंत्री के नाम से जैकलीन फर्नांडीस के कथित बॉयफ्रेंड चंद्रशेखर ने ठगे 200 करोड़

December 18, 2021

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Bollywood actress Jacqueline Fernandez) के कथित बॉयफ्रेंड सुकेश चंद्रशेखर (boyfriend sukesh chandrashekhar) के नए कारनामे का खुलासा हुआ है। जैकलीन फर्नांडिस के ब्वॉयफ्रेंड सुकेश चंद्रशेखर (boyfriend sukesh chandrashekhar) ने अमित शाह के नाम पर 200 करोड़ की ठगी की। शिविंदर सिंह की पत्नी से चंद्रशेखर ने 200 करोड़ रुपये मांगे थे। ये शिविंदर को जेल से छुड़ाने के नाम पर मांगे गए थे। उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की ठगी की है। करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने यह ठगी गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर और खुद को होम सेक्रेटरी बताकर की।
बता दें कि तिहाड़ जेल से 200 करोड़ की रंगदारी वसूलने के केस में ईडी की चार्जशीट में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के डीजी संदीप गोयल (Sandeep Goyal) के नाम का भी जिक्र है. जब ईडी के अधिकारियों ने सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से सवाल किया कि जो पैसे अदिति सिंह से मिले उन पैसों को कैसे डिस्ट्रीब्यूट किया. तब सुकेश ने इसका जवाब दिया कि जेल स्टाफ के अलावा तिहाड़ के डीजी संदीप गोयल को भी पैसा दिया गया और ये पैसा जुलाई 2020 से मई 2021 के बीच में दिया गया। आरोप है कि तिहाड़ जेल में बंद रहते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने करीब 200 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूली। जेल के भीतर से इतनी फिरौती आज तक नहीं वसूली गई थी। यहां तक कि दिल्‍ली में किसी भी अपराधी के फिरौती मांगने का यह एक रेकॉर्ड है।



फोर्टिस प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि वो 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले शख्स ने खुद को कानून मंत्रालय का अधिकारी बताया था और उनके पति को जमानत दिलाने का वादा किया था। वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने अदिति सिंह को जुलाई में अलर्ट किया. उसके बाद उन्‍होंने चैट्स को रिकॉर्ड करना शुरू किया. फिर उन्‍होंने वह रिकॉर्डिंग्‍स ईडी को दीं और दिल्‍ली पुलिस में 200 करोड़ रुपये की रंगदारी और ठगी का केस दर्ज कराया। ED ने दिल्‍ली की एक अदालत के सामने कुल 84 रिकॉर्डिंग्‍स पेश की हैं। सुकेश चंद्रशेखर 2017 से जेल में है, मगर जेल के भीतर से ही उसने इतनी बड़ी ठगी को अंजाम दिया. जिन अधिकारियों का नाम लेकर सुकेश ने अदिति को ठगा, अभी तक उनमें से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
चंद्रशेखर ने जैक‍लीन फर्नांडिस से दोस्‍ती करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह का नंबर तक स्‍पूफ किया था. ED ने कहा, ‘सुकेश चंद्रशेखर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय नंबर को ‘स्पूफ’ करके फोन किया। उसने यह दावा किया कि वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के ‘राजनीतिक परिवार’ से है.’ एजेंसी ने इस साल दो बार 36 वर्षीय फर्नांडिस का बयान दर्ज किया, जिसमें उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर ने खुद का परिचय ‘शेखर रत्न वेला’ के रूप में दिया था।

Share:

सेक्स लाइफ को स्पाइसी बनाने R Madhavan और Surveen Chawla बताएं ये नुस्खे

Sat Dec 18 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress) सुरवीन चावला (Surveen Chawla) हाल ही में अपने कास्टिंग काउच (casting couch) को लेकर किए खुलासे को लेकर सुर्खियों में छाई हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने इस कड़वे अनुभव पर बात की थी. वहीं अब उन्होंने स्टार आर माधवन (R Madhavan) के संग एक ऐसा खुलासा किया है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved