img-fluid

Jacqueline Fernandez पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत पर होगी सुनवाई

November 10, 2022

डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की जमानत याचिका पर आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। जैकलीन एक बार फिर अदालती कार्यवाही के लिए अपने वकील प्रशांत पाटिल के साथ पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गई हैं। बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें पिछले महीने अंतरिम बेल दी थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज अदालत जैकलीन फर्नांडीज की नियमित जमानत याचिका पर दलीलें सुनेगी। इसके साथ ही दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी। बता दें कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपना दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर किया था जिसमें उन्होंने जैकलीन फर्नांडीज को एक आरोपी के रूप में नामित किया था। इतना ही नहीं अदालत ने उन्हें समन भी भेजा था, जिसके बाद जैकलीन के वकील ने उनकी जमानत की याचिका दायर की थी।


बता दें कि समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर में यह जानकारी दी गई थी कि प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेत्री की अंतरिम जमानत का विरोध करते हुए उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे। खबर में यह भी बताया गया था कि जैकलीन फर्नांडीज ने 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली मामले से जुड़ो सबूत मिटा दिए हैं। साथ ही एजेंसी की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि एक्ट्रेस ने जांच के दौरान ईडी के सामने इस बात को स्वीकारा था और उन्होंने दूसरों को भी सबूतों से छेड़छाड़ करने के लिए कहा था।

Share:

ऑस्ट्रेलिया में जमकर रन बनाते हैं विराट, नॉकआउट में रिकॉर्ड और भी बेहतर, सेमीफाइनल में करेंगे कमाल?

Thu Nov 10 , 2022
एडिलेड। टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड के साथ है। भारतीय टीम यह मैच जीतकर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचना चाहेगी। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली शानदार लय में रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार पारी कर टीम इंडिया का विजयी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved