मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय Enforcement Directorate (ED) के सामने पेश होना था. कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में ईडी(ED) ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को पूछताछ के लिए समन भेजा था. लेकिन एक्ट्रेस ईडी(ED) ऑफिस बयान दर्ज कराने के लिए शनिवार को नहीं पहुंचीं.
ईडी (ED) के अधिकारियों ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को 25 सितंबर को दिल्ली ऑफिस में पेश होने को कहा था, लेकिन उनकी गैर मौजूदगी ने एक्ट्रेस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने ईडी के अधिकारियों से पूछताछ को पोस्टपोन करने की अपील की थी या नहीं. इससे पहले ईडी ने इस केस के सिलसिले में जैकलीन का बयान 30 अगस्त को दर्ज किया था. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन के बीच पैसों की कोई लेन-देन हुई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved