• img-fluid

    Jacqueline Fernandez का हॉलीवुड स्टार पर था क्रश, नाम का किया खुलासा

  • September 17, 2021

    मुंबई। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने ‘भूत पुलिस’ (Bhoot Police) के अपने को-स्टार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ एक चैट सत्र के दौरान कहा कि सोशल मीडिया की कुछ आलोचनाएं उनके लिए समझ में आती हैं और वह इसे सकारात्मक रूप से लेती हैं. अर्जुन ने ‘बक बक विद बाबा’ (Bak Bak With Baba) नाम से एक सोशल मीडिया चैट शो की शुरुआत की है, जिसमें एक्टर अपने इंडस्ट्री के दोस्तों और परिवार से उन चीजों का पता लगाने के लिए बात करेंगे, जिनके बारे में लोग नहीं जानते है. उन्होंने जैकलीन के साथ भी बात की. जहां उन्होंने अपने पहले क्रश, उनकी फिटनेस यात्रा और ट्रोल से निपटने के तरीके के बारे में सब कुछ बताया.



    ‘गुंडे’ अभिनेता ने जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) से पूछा, ‘सोशल मीडिया पर आपने अपने बारे में सबसे घटिया बात क्या पढ़ी है?’ जिसपर जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने जवाब दिया कि बहुत सारी घटिया चीजें हैं. ठीक है, हम सभी ऐसे मैसेज रिसीव करते हैं. मैंने अपने बारे में पढ़ा कि मैं कितना भयानक लगती हूं, मेरा उच्चारण कितना भयानक है और मैं हिंदी कैसे बोलती हूं, मैं कैसी दिखती हूं, इस पर खराब रिएक्शन सामने आते हैं. पर मैं इसे सकारात्मक रूप से लेती हूं. फिर, मुझे लगता है कि कुछ जगह सुधार हो सकता है. कुछ आलोचना ऐसी होता है जहां आपको लगता है कि यह व्यक्ति बुरा है. लेकिन कुछ जगह ऐसा नहीं होता है.
    अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से अपने पहले क्रश के बारे में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने कहा कि मेरा एक स्कूल में क्रश था, लेकिन मैं उसका नाम नहीं ले सकती, और ‘रोमियो एंड जूलियट’ और ‘टाइटैनिक’ और ‘बैकस्ट्रीट बॉयज’ के रिकाडरे देखने के बाद मुझे लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) पर भी बहुत बड़ा क्रश था.
    जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने बताया कि वह कभी भी ब्लाइंड डेट पर नहीं रही है. उन्होंने इस चैट शो में अपनी फूड हेबिट को लेकर भी कई खुलासे किए हैं.
    हॉरर कॉमेडी में चिरौंजी की भूमिका निभाने वाले अर्जुन कपूर ने फिर एक्ट्रेस से पूछा कि खाना उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है? जैकलीन ने बताया कि वह हमेशा फूड के साथ सेलीब्रेट करना पसंद करती हैं. जैकी ने यह भी कहा कि जब मैं 20 साल की थी तब मेरा खाने की ओर रुख बढ़ा था. मैं अकेली रहती थी इसलिए केक, आइसक्रीम, कुछ भी कुरकुरे जैसा चींजे मैं खाती रहती थी. मेरा सच में खाने के साथ एक भयानक रिश्ता था, लेकिन फिर मुझे एक हफ्ते के लिए कम खाने को कहा गया, मेरी तबियत के कारण, जो सच में बहुत परेशान करने वाला था.

    Share:

    कोरोना से ठीक हुए मरीजों की फटी पित्त की थैली, ऑपरेशन कर बचाई जान, दावा-गैंग्रीन के देश में पहले पांच मामले

    Fri Sep 17 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक होने के बाद लोगों को तरह-तरह की नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर मरीजों को थकावट और कमजोरी की परेशानी है। वहीं, कई मामलों में मरीजों को ब्लैक, येलो या व्हृइट फंगस भी हुआ है। अब कोरोना को हराने वाले पांच मरीजों में पित्त की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved