• img-fluid

    Money Laundering Case: ED की पूछताछ में चौथी बार नहीं पहुंचीं Jacqueline Fernandez, नवंबर की मांगी तारीख

  • October 18, 2021

    मुंबई: दो सौ करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्र‍िंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez सोमवार (18 अक्टूबर) को चौथी बार प्रर्वतन निदेशालाय (ED) की पूछताछ में शामिल नहीं हुईं. उन्हें सोमवार को ED के सामने पेश होना था, लेकिन वे इस बार भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में नाकामयाब रहीं. इससे पहले शनिवार को भी उन्हें समन भेजा गया था.

    जैकलीन को पिछले चार दिनों में तीन बार पूछताछ के लिए ED ने बुलाया. लेकिन उन्होंने तीनों दिन- 15 अक्टूबर (शुक्रवार), 16 अक्टूबर (शनिवार) और 18 अक्टूबर (सोमवार) ED की पूछताछ को स्क‍िप कर दिया है. इससे पहले 25 सितंबर को भी जैकलीन पूछताछ में नहीं पहुंची थीं. सूत्रों के मुताबिक जैकलीन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कहा कि वे इस जांच-पड़ताल में शामिल नहीं हो पाएंगी.


    जैकलीन के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर ED की नजर है. उनके मुताबिक जैकलीन का कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ कनेक्शन है. सूत्रों ने बताया कि एक्ट्रेस ने शुक्रवार को ED के अध‍िकारियों से नवंबर के पहले हफ्ते तक पूछताछ पोस्टपोन करने की गुजारिश की है. वहीं ED जल्द से जल्द जैकलीन से पूछताछ खत्म करना चाहती है. इस केस की छानबीन में एजेंसी ने जैकलीन और सुकेश के बीच कनेक्शन पाया है.

    ईडी ये जानने की कोशिश में है कि जैकलीन और सुकेश के बीच कोई लेन देन हुआ था या नहीं. जैकलीन ने अपने पहले बयान में कहा था कि वे भी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की धोखधड़ी का शिकार हुई हैं. उन्होंने कहा था कि वे किसी भी गलत काम का हिस्सा नहीं हैं. सितंबर और अक्टूबर से पहले जैकलीन 30 अगस्त को ED के सामने पेश हुई थीं.

    200 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीला पॉल ED की कस्टडी में हैं. उनके अलावा इस केस में 6 अन्य लोग भी ED की गिरफ्त में हैं. जैकलीन से पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को नोरा फतेही से भी ED ने पूछताछ की थी.

    Share:

    टमाटर, शिमला सहित अन्य सब्जियों के भाव में तेजी

    Mon Oct 18 , 2021
    इंदौर।   इन दिनों आलू(Potato), प्याज (Onion) सहित हरी सब्जियों (Vegetables) के भाव में जबरदस्त (Tremendous) तेजी है। त्योहार को लेकर किसान (Farmer) कम मात्रा में सब्जियां ला रहे हैं, जिसके कारण भाव में बढ़ोतरी हुई है। मंडी (Mandi) में प्याज (Onion) 35 प्रतिकिलो तक बिका, वहीं बाजारों (Markets) में इसकी कीमत 40 से 45 रुपए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved