img-fluid

पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं जैकलीन फर्नांडीज, जज ने लगाई ईडी के वकील को फटकार

December 12, 2022

मुंबई: सुकेश चंद्रशेखर के करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सह आरोपी जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट आज यानी 12 दिसंबर को सुनवाई होगी. जैकलीनअपने वकीलों प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे के साथ सुबह करीब 10 बजे अदालत पहुंचीं. ईडी के जांच अधिकारी के नहीं आने की वजह से 11 बजे से सुनवाई हुई. जैकलीन के वकील कोर्ट में अपनी दलीलें रखीं.

कोर्ट ने कहा कि मामले में लोग जेल में है वह ज़मानत की मांग कर रहे है, वह आने के बेसिक अधिकार की मांग कर रहे हैं, हमको उनके अधिकारों को भी देखना है. कोर्ट ने कहा कि मामले में लोग जेल में है वह ज़मानत की मांग कर रहे है, वह आने के बेसिक अधिकार की मांग कर रहे है, हमको उनके अधिकारों को भी देखना है. ईडी के वकील ने कहा जांच अधिकारी आ रहे हैं उनका इंतज़ार कर लीजिए.

कोर्ट ने ईडी के वकील को फटकार लगाई कहा जांच अधिकारी के आने तक आप जिरह शुरू करिए. इस मामले की पिछली सुनवाई 24 नवंबर को हुई थी. जिसमें कहा गया था कि जैकलीन फर्नांडीज के वकीलों ने आरोप बिंदु पर अपना पक्ष और बहस तैयार करने के लिए समय मांगा था. अभियोजन पक्ष की अपील को स्वीकारते हुए कोर्ट ने 12 दिसंबर की अगली डेट दी थी.


जैकलीन को मिली थी सशर्त जमानत
इससे पहले, जैकलीन फर्नांडीज को 15 नवंबर को जमानत दे दी गई थी. जमानत के देने के दौरान कोर्ट ने कहा था कि जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया था इसलिए जमानत दी जा सकती है. उन्हें विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने 2 लाख रुपये के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दी थी. उनकी शर्तों में- अदालत की पूर्व अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ना और ईडी द्वारा बुलाए जाने पर जांच में हिस्सा लेना, शामिल है.

जैकलीन की गिरफ्तारी की मांग
बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले से नाम जुड़ने के बाद से जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जबसे परावर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी चार्जशीट में एक्ट्रेस को आरोपी बनाया है तबसे उनकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही है.

Share:

राहुल गांधी से किसान ने की गहलोत सरकार की शिकायत, कहा- बिजली का बिल ज्‍यादा आता है

Mon Dec 12 , 2022
माधोपुर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज राजस्थान में 8वां दिन है. आज यात्रा बूंदी जिले से सवाई माधोपुर जिले में प्रवेश कर चुकी है. सवाईमाधोपुर जिले में प्रवेश करते ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने खिजूरी गांव में टी ब्रेक लिया. राहुल गांधी एक किसान वेणीप्रसाद मीणा के घर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved