मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी की ओर से दायर की गई चार्जशीट में नए खुलासे सामने आ रहे हैं. ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, अब तक की जांच से पता चला है कि आरोपी एक्ट्रेस प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अपराध में शामिल है. आपको बता दें कि इससे पहले ईडी ने इसी मामले में अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट (supplementary charge sheet) दाखिल की थी, जिसमें जैकलीन को आरोपी बनाया गया है.
सुकेश चंद्रशेकऱ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने अपनी चार्जशीट में अहम खुलासे किए हैं. ईडी ने आरोप पत्र में साफ कहा है कि एक्ट्रेस जैकलीन सुकेश साथ अपराध में शामिल रही हैं. ईडी की चार्जशीट के मुताबिक,जैकलीन फर्नांडीज ने जानबूझकर सुकेश चंद्रशेखर आपराधिक अतीत को नजरअंदाज करने का फैसला किया और उसके साथ वित्तीय लेनदेन करना जारी रखा. न केवल जैकलीन बल्कि उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भी उनके रिश्ते से आर्थिक रूप से फायदा हुआ है.
ईडी की चार्जशीट में कई अहम खुलासे हुए हैं. चार्जशीट में आगे बताया गया है कि पैसों के लालच ने सुनिश्चित किया कि जिस व्यक्ति से वह जुड़ी हुई थी, उसका आपराधिक इतिहास कोई मायने नहीं रखता था. इसके अलावा, आरोपी जैकलीन फर्नांडीज ने अपने रिश्तेदारों द्वारा प्राप्त उपहारों के संबंध में लगातार अपने स्टैंड बदला है.
इसी मामले को लेकर जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने समन किया है. जैकलीन फर्नांडीज को 26 सितंबर को कोर्ट में पेश होना है. फिलहाल, इस मामले में जैकलीन को अरेस्ट नहीं किया गया है. गौर हो कि ईडी ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी बनाया था. जांच एजेंसी ईडी का यह मानना है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को पहले से ही इस बारे में पता था कि सुकेश चंद्रशेखर एक ठग है. ईडी का चार्जशीट के ये बात साफ हो गई है कि जैकलीन पर बेहद संगीन आरोप हैं, जो उनके लिए मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved