नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) आज लगातार दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हुई हैं. ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को दूसरी बार समन भेजा था और उन्हें आज पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचना था लेकिन एक्ट्रेस आज भी ED के सामने पेश नहीं हुई हैं. मालूम हो कि जैकलीन का नाम सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की उगाही के मामले में सामने आया है.
नोरा से 9 घंटे तक हुई थी पूछताछ
इसी मामले में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) को भी ईडी ने समन भेजा था जिसके बाद गुरुवार को नोरा (Nora Fatehi) ईडी के दफ्तर पहुंची थीं. ईडी ने नोरा फतेही (Nora Fatehi) और सुरेश चंद्रशेखर को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की थी. गुरुवार को ईडी ने तकरीबन 9 घंटे तक नोरा फतेही से पूछताछ की थी जिसके बाद आज जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को आज ईडी के सामने पेश होना था.
दोनों एक्ट्रेसेज के साथ टच में था सुरेश
मालूम हो कि जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) दोनों का नाम सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की उगाही के मामले में सामने आया है. जानकारी के मुताबिक नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने सुरेश और उनकी पत्नी से मुलाकात की थी और नोरा फतेही (Nora Fatehi) को सुरेश ने महंगे गिफ्ट दिए थे. जहां तक जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की बात है तो उन्होंने सुकेश को नहीं जानने की बात कही है.
वर्क फ्रंट पर दोनों ही एक्ट्रेस हैं कामयाब
बता दें कि सुकेश जेल से दोनों ही एक्ट्रेसेज से बात किया करता था और अब जैकलीन (Jacqueline Fernandez) से लगातार दूसरे दिन ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचने पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) दोनों ही अपने करियर में लगातार ग्रो कर रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेज के पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved