जी-20 बैठकों का आज समापन, विदेशी मेहमानों को फिर भायी इंदौरी मेजबानी, मांडू पहुंचकर भी हुए गदगद, कई उत्पाद अपने साथ ले जाएंगे
इंदौर। जी-20 (G-20) के तहत कृषि कार्य समूह की बैठक का आयोजन इंदौर (Indore) में चल रहा है, जिसका आज समापन होना है। 67 देशों से 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि इसके लिए इंदौर आए हुए हैं। कल उन्होंने मांडव भ्रमण किया और ऐतिहासिक स्थलों की खूबसूरती देख गदगद हुए, तो इंदौरी जायके और मेजबानी के भी कायल नजर आए। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने कल कहा कि कृषि उड़ानों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। अभी कटहल, नींबू, अंगूर,नींबू का निर्यात लंदन- सिंगापुर सहित कई देशों हो रहा है और अब मध्यप्रदेश के मोटे अनाज की मांग भी लगातार बढ़ रही है।
विदेशों से आए मेहमान अपने साथ मोटे अनाज से बने कई उत्पाद ले भी रहे हैं। दरअसल विदेशों में मेदा आधारित प्रोडक्ट, जिसमें पास्ता, ब्रेड से लेकर पिज्जा जैसे फास्टफुड अधिक खाए जाते हैं। मगर अब कई उत्पादकों ने मोटे अनाज से भी पास्ता सहित कई फास्टफुड बनाना शुरू कर दिए हैं, जो कि अभी प्रदर्शनी में लगाए भी गए और जिन्हें देखकर विदेशी मेहमान चकित भी रह गए। वहीं पराली वेस्ट रीसाइकल बिजनेस से लेकर कृषि क्षेत्र में लगातार हो रहे बदलावों को भी प्रदर्शित किया गया। कल केन्द्रीय उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया जी-20 बैठक में शामिल हुए और उनके साथ उनके पुत्र महाआर्यमन और पत्नी प्रियदर्शनी राजे भी पहुंची। पहले उन्होंने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए, फिर छप्पन दुकान पहुंचकर वहां के व्यंजनों का जायका भी लिया। श्री सिंधिया ने बताया कि मध्यप्रदेश कृषि उत्पादन में लगातार उपलब्धि हासिल कर रहा है। वहीं कृषि उड़ान योजना के तहत 21 और नए एयरपोर्ट शामिल किए जा रहे हैं। अभी 31 एयरपोर्ट से कृषि उड़ानें जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में कृषि उत्पादों का निर्यात किया जा रहा है। भारत के ग्लोबल ड्रोन हब बनने की बात भी विभागीय मंत्री ने कही। वहीं आज होटल शेरेटन में चल रहे तीन दिवसीय बैठकों का समापन भी हो रहा है। आज अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की बातचीत और भागीदारी के साथ ही कृषि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved