नई दिल्ली। ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी (Twitter CEO Jack Dorsey) ने अपना पद छोड़ दिया है. डोर्सी (Dorsey) के पास ट्विटर(Twitter) और स्क्वायर (Square) दोनों कंपनियों के सीईओ(CEO) का पद था. ट्विटर के स्टेक होल्डर इलियट मैनेजमेंट(Twitter stakeholder Elliot Management) ने कंपनी के प्रबंधन के साथ निवेश फर्म का समझौता करने से पहले 2020 में जैक डोर्सी ( Jack Dorsey) को सीईओ (CEO) के रूप में बदलने की मांग की थी. अब डोर्सी (Dorsey) की जगह कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पराग अग्रवाल (Chief Technology Officer Parag Agarwal) लेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved