img-fluid

Jabra Elite 85t इयरफोन इन दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लांच, जानेें कीमत

December 01, 2020

ओडियों डिवाइस निर्माता कंपनी Jabra) ने अपने नये दमदार वायरलेस ईयरबड्स Jabra Elite 85t को शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। Jabra Elite 85t एडवांस्ड एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर के साथ आता है इन शानदार वायरलेस इयरफोन में और भी खास फीचर्स के साथ इसे भारत में पेश‍ किया गया है । Jabra Elite 85t ईयरबड्स में ANC को अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं। बेहतर कॉलिंग एक्सपेरियंस के लिए Jabra Elite 85t में छह माइक्रोफोन और वाइंड प्रोटेक्शन दिया गया है।

Jabra Elite 85t इयफोन की कीमत :

आपको बता दें कि शानदार यह ईयरबड्स IPX4 रेटेड है और दो साल की वारंटी के साथ आता है। इसकी कीमत 18,990 रुपये है और आज से से इसकी बिक्री टाइटेनियम ब्लैक कलर वेरियंट में शुरू होगी, हालांकि नए साल में इसे अन्य कलर वेरियंट में भी पेश किया जाएगा।

Jabra Elite 85t के खास फीचर्स

बात करें इस Jabra Elite 85t इयफोन के खास फीचर्स की तो कंपनी ने अपने Jabra Elite 85t की बैटरी को लेकर 5.5 घंटे के बैकअप का दावा किया है, जबकि चार्जिंग केस के साथ इसकी बैटरी लाइफ 25 घंटे तक की बताई गई है। Jabra Elite 85t Qi सर्टिफाइड है यानी इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
इस ईयरबड्स में दिए गए ANC फीचर पर खासतौर पर काम किया गया है ताकि इस्तेमाल के दौरान आप बाहरी शोर-शराबे से परेशान ना हों। कंपनी का दावा है कि इस ईयरबड्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप लंबे समय तक आराम से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Jabra Elite 85t में छह माइक्रोफोन हैं। प्रत्येक बड्स में तीन माइक का सपोर्ट है जिनमें दो अंदर की ओर और एक बाहर की ओर है। बाहर की ओर दिया गया माइक्रोफोन हवा की आवाज को कंट्रोल करता है। इस बड्स में 12एमएम का स्पीकर है। इसमें दिए गए ANC मोड को आप एप के जरिए ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

Jabra Elite 85t की लॉन्चिंग जबरा इंडिया के मार्केटिंग मैनेजर डॉक्टर अमितेश पुन्हानी ने कहा, ‘हम भारत में एलीट 85 टी सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर काफी रोमांचित हैं, जो वास्तव में दर्शाता है कि एएनसी के लिए हमारी प्रतिबद्धता कोई अपवाद नहीं है। आज के यूजर्स छोटी पैकेजिंग में शानदार डिवाइस की मांग करते हैं और एलीट 85 टी इस मांग को 100 फीसदी पूरा करता है। हमारे लिए ANC का मतलब अब Accept No Compromise है।’

Share:

उ.प्र. में अलर्ट...12 आतंकी घुसे

Tue Dec 1 , 2020
सभी आतंकी केरल के, सीरिया में लिया प्रशिक्षण लखनऊ। उत्तरप्रदेश में बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने के लिए 12 आतंकियों के घुसने की खबर है। खुफिया एजेंसी के साथ-साथ निकाय चुनाव में हिंसा माहौल खराब करने और बड़े पैमाने पर बम धमाके करने के लिए नेपाल के रास्ते यह आतंकवादी उत्तरप्रदेश में घुसे हैं। खुफिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved