• img-fluid

    56 हवाई अड्डों में यात्री सुविधा के मामले में जबलपुर का 26वां नंबर

  • December 31, 2022

    • एयरपोर्ट काउंसिल ने किया था सर्वेक्षण

    जबलपुर। 56 हवाई अड्डों में यात्री सुविधा के मामले में जबलपुर का 26वां नंबर है। प्रदेश से भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट ने सुविधा बेहतर बनाकर दूसरा नंबर हासिल किया है। पहले स्थान पर राजस्थान का उदयपुर एयरपोर्ट रहा है। उक्त एयरपोर्ट को बुधवार देर रात आए ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण (कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे) में यह स्थान मिला है। पिछले सर्वेक्षण में यह तीसरे स्थान पर रहा था। राजा भोज एयरपोर्ट से कनेक्टिंग उडानों की सुविधा बढने से खुश यात्रियों ने सर्वेक्षण में संतुष्टि व्यक्त की थी, जिसके बाद यह स्थान मिला है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट काउंसिल द्वारा निर्धारित सर्विस क्वालिटी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट अथारिटी साल में दो बार सर्वे कराती है। इस बार जुलाई से दिसंबर के बीच कराए गए सर्वे में भोपाल को पांच में से 4.98 अंक मिले हैं। पिछले सर्व में 4.96 अंक मिले थे। वहीं जबलपुर को 4.62 अंक मिले हैं। पिछला सर्वे जनवरी से जून 2022 के बीच हुआ था। बुधवार देर रात को जारी आंकडों के अनुसार भोपाल दूसरा तथा जबलपुर और खुजराहो को 26वां नंबर मिला है। एयरपोर्ट अथारिटी यात्री सुविधाओं और हवाई यातायात सुविधाओं के बारे में यात्रियों से बातचीत करने के बाद सर्वेक्षण जारी करती है। एयरपोर्ट पर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की गणना भी की जाती है।



    भोपाल से दिल्ली एवं मुंबई तक सबसे अधिक उ?ानें हैं। दिल्ली की चार एवं मुंबई की तीन उडान हैं। भोपाल से दुबई, सिंगापुर, स्पैन, लंदन जाने वाले यात्री वाया दिल्ली-मुंबई आसानी से रवाना हो सकते हैं। इसके अलावा शापिंग सुविधाओं के मामले में भी एयरपोर्ट ने प्रगति की है। चेक इन स्टाफ की दक्षता, सुरक्षा जांच में समय, फ्लाइट इंफार्मेशन स्क्रीन जैसे बिंदुओं पर भी यात्रियों ने संतोष प्रकट किया है। ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सुविधा को बेहतर करने का सुझाव यात्रियों ने दिया है। उदयपुर में यह सुविधा भोपाल से बेहतर है इस कारण उदयपुर को पांच में से 4.99 अंक मिले हैं। मात्र 0.01 अंक कम होने के कारण भोपाल को दूसरे स्थान पर आना पडा है। इधर, जबलपुर एयरपोर्ट से फिलहाल आठ शहरों की कनेक्टिविटी है। इसके अलावा कई उडान री-शेड्यूल होने की वजह से यात्री परेशान भी होते हैं जिस वजह से नंबर कम हुए है। इससे पूर्व की रैंक में जबलपुर एयरपोर्ट को बेहतर अंक मिले थे। उपभोक्ता संतुष्टि सूचकांक साल में दो बार जारी किया जाता है। पिछले सर्वे में डुमना एयरपोर्ट को बेहतर अंक मिले थे। अभी भी जो अंक मिले हैं वो काफी बेहतर है।

    एयरपोर्ट की इमारत पुरानी है इसलिए असुविधा हो रही है। जल्द आधुनिक एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा इससे संतुष्टि का स्तर पर सुधरेगा।
    कुसुम दास, एयरपोर्ट डायरेक्टर जबलपुर

    Share:

    भू-माफियाओं से छुड़ाई जमीनों पर बनेंगी सुराज कालोनियां

    Sat Dec 31 , 2022
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सभी जिलों में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 में 23 हजार एकड़ से अधिक अतिक्रमित शासकीय भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराया है। अब इस भूमि पर सुशासन की नई इबारत लिखने के मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने गरीब आवासहीन परिवारों के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved