जबलपुर। जिला पुलिस बल के सिटी थाना कोतवाली में पदस्थ दो पुलिस कर्मियों को कटनी जिले के बहोरीबंद थाना पुलिस ने बुधवार को उस वक्त पकड़ा, जब वे दमोह से आल्टो कार में 18 पेटी शराब लेकर जबलपुर आ रहे थे। पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध शराब लेकर आने को लेकर पुलिस विभाग में ही हड़कम्प मचा हुआ है। हालांकि अधिकारी इस मामले में अभी चुप्पी साधे हुए है।
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी गैर हाजिर चल रहे थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जबलपुर के कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक राम तिवारी व मनोज दमोह से आल्टो कार में शराब लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुए। जब वे दमोह से बांदकपुर के रास्ते बहोरीबंद पहुंचे तो पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए दोनों को रोककर कार की तलाशी लिया तो उसमें से 18 पेटी शराब मिली, पुलिसकर्मियों की कार से शराब मिलने की खबर तत्काल पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई, अवैध शराब को जब्त कर दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ शराब तस्करी का मामला दर्ज कर पूंछताछ शुरू कर दिया है।