• img-fluid

    जबलपुरः सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, वाहन चालक गिरफ्तार

  • July 01, 2021

    जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक के पास गुरुवार दोपहर लगभग 3.30 बजे एक मोटर साइकिल और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर (Heavy collision between motorcycle and truck) हो गई। इस हादसे में मोटर साइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

    अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि सत्यम बर्मन उम्र 17 वर्ष निवासी तिवारीखेड़ा पनागर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एनक्यू 7881 में अपनी मौसी जयंती झारिया उम्र 24 वर्ष निवासी शिव शक्ति तिराहा संजय नगर एवं मौसेरी बहन मानसी झारिया उम्र 5 वर्ष को बैठाकर जा रहा था। सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 5608 के चालक द्वारा लापरवाही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मोटर साइकिल ट्रक के पिछले पहिये में फंस गई। इस हादसे में पांच वर्षीय मानसी झारिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सत्यम बर्मन और उसकी मौसी जयंती झारिया गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुये ट्रक चालक के विरूद्ध धारा-304ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपित चालक रंजीत सिंह को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना शुरू की। प्रारम्भिक पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि ट्रक आयुध निर्माणी से एक्सप्लोजिव सामग्री लोड कर महू इन्फैन्ट्री इंदौर जा रहा था।

    Share:

    तीसरी लहर से आमजन को बचाने की तैयारियों में जुटी प्रदेश सरकारः शिवराज

    Thu Jul 1 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सकों, नर्सिंग तथा पैरामेडिकल स्टॉफ की मेहनत से संक्रमण पर नियंत्रण पा लिया गया है। लेकिन कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। विशेषज्ञों द्वारा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, इससे बचने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved