जबलपुर । स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) भोपाल, जबलपुर और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो जबलपुर के संयुक्त दल ने गुरुवार को जबलपुर में 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वन्य-प्राणी तेन्दुए की एक नग खाल और वन्यप्राणी चीतल की खाल बरामद की है। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी ऋषभ जैन ने शुक्रवार को मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि यह आरोपित फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर खालों को बेचने की फिराक में थे। गिरफ्तार किये गए आरोपित जितेन्द्र तिवारी निवासी बृजपुर (पन्ना), ओमप्रकाश सेन निवासी सुनहारा (पन्ना) एवं उमेश पटेल छतरपुर के रहने वाला है। प्रथम दृष्टया इसमें एक संगठित गिरोह में शामिल होने के प्रमाण मिले हैं, जिसकी विवेचना की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved