img-fluid

जबलपुर: होटल में ठहरा था कपल, ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने खा लिया जहर; जानें मामला

March 13, 2024

जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) शहर में एक प्रेमी जोड़े (couple) ने होटल (Hotel) के कमरे में जहर (poison) खाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस (Police) ने होटल स्टाफ के साथ जब कमरा खुलवाया तो युवती मृत अवस्था में मिली. वहीं, युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इस घटना के बाद होटल में हड़कंप मच गया.

टीआई प्रवीण धुर्वे ने बताया कि मदन महल थाना क्षेत्र स्थित होटल आराध्या में मंगलवार (12 मार्च) की दोपहर कमरा लेकर ठहरे प्रेमी जोड़े ने जहर का सेवन कर लिया. पुलिस ने होटल का कमरा खुलवाया तो युवती मृत अवस्था में मिली. युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की भी मौत हो गयी.

मृतक युवती का चल रहा था प्रेम प्रसंग
प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस जांच में जुट गई है. इस संबंध में टीआई प्रवीण धुर्वे ने आगे बताया कि 22 वर्षीय युवती जबलपुर शहर के एक निजी कॉलेज में पढ़ती थी. वह यहां पर दमोह नाका क्षेत्र में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां रहती थी. उसका करमेता, बजरंग नगर निवासी विपिन पटेल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

मंगलवार (12 मार्च को दोनों मदन-महल थाने के पास स्थित होटल आराध्या पहुंचे थे. होटल में आईडी जमा करने पर मैनेजर भैयालाल ने उन्हें कमरा आवंटित किया, उसके बाद विपिन ने कमरे में चाय-पानी पहुंचाने के लिए कहा था. होटलकर्मियों ने पुलिस को बताया कि करीब दो घंटे बाद कमरे से विपिन शोर मचाते हुए बाहर निकला. वह उल्टियां कर रहा था.

पुलिस मामले की जांच में जुटी
उसे देख होटलकर्मी उसके कमरे में पहुंचे तो वहां पर युवती मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी. इस घटना की सूचना तुरंत मदन महल थाने को दी गई. वहीं, युवक की हालत गंभीर होता देख आनन फानन में उसे एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गयी.

जांच अधिकारी के अनुसार, कमरे में ठहरे युवक-युवती की मौत जहर का सेवन करने से हुई है. मामला संदिग्ध नजर आने पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हो सकेगा कि पहले किसने जहर खाया था.

Share:

दूध में मिलावट पर MP हाईकोर्ट सख्त, मोहन सरकार से पूछा ये सवाल

Wed Mar 13 , 2024
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दूध (Milk) और दूध से बने उत्पादों की मिलावट (Adulteration) के मामले में हाई कोर्ट (High Court) ने सख्त रुख अपनाया है. चीफ जस्टिस (chief Justice) रवि मलिमठ ने फूड विभाग (food department) की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है. ग्वालियर बेंच (Gwalior Bench) में दाखिल एक अवमानना याचिका (contempt […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved