img-fluid

जबलपुर में निर्माणाधीन मंदिर की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत, दो गंभीर घायल

December 02, 2024

जबलपुर । निर्माणधीन मंदिर (Temple under construction) में गुम्बद का निर्माण के दौरान निर्माणाधीन दीवार गिर गई (wall fell down)। दीवार के मलबे में दबकर चार मजदूर घायल (Worker injured) हो गये थे, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार की दौरान रविवार की सुबह दो मजदूरों की मौत हो गई। घायल दोनों भाइयों के हालत गंभीर बनी हुई है। सभी मजदूर राजस्थान के निवासी है।

तिलवारा थाना प्रभारी बृजेष मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलवारा घाट के समीप दयोदय मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। शनिवार की शाम को निर्माणाधीन मंदिर की दूसरी मंजिल में मजदूर गुम्बद का निर्माण कर रहे थे। इसके लिए मजदूरों ने नवनिर्मित दीवार में ऊपर चढ़ने के लिए बांस-बल्ली बांधकर चाली तैयार की थी। कार्य के दौरान नवनिर्मित दीवार गिर गयी। दीवार के मलबे में दबकर सूरज कुमार पिता सुरेश चंद्र उम्र 24 मोहन सिंह पिता नत्थी लाल उम्र 35 साल, आकाश सोनवाल उम्र 22 तथा उसका छोटा भाई पंकज सोनवाल उम्र 22 सभी निवासी जिला करौली राजस्थान घायल हो गये थे।


घायलों को मदन महल स्थित अनंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उपचार के दौरान रविवार की सुबह मोहन तथा सुरेश की मौत हो गई। दोनों घायल भाइयों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सूचना मिलने पर शवों को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य में सुरक्षा उपकरण का उपयोग नहीं करने तथा लापरवाही बरतने के कारण यह घटना घटित हुई है।

Share:

'The Sabarmati Report' hero Vikrant Massey announced his retirement from acting, said- now the time has come..

Mon Dec 2 , 2024
Mumbai. Bollywood actor Vikrant Massey is known for his strong acting in the industry. Vikrant’s film ‘The Sabarmati Report’ was released last month. This movie may not have done wonders at the box office, but Vikrant’s acting is being praised a lot in it. In such a situation, now a post by Vikrant has surprised […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved