• img-fluid

    Jabalpur : हार्ट अटैक और कोरोना संक्रमण का बहाने करने वाला सरबजीत मोखा गिरफ्तार 

  • May 11, 2021
    जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (Mock Remediesvir Injection) के अंतरराज्यीय घोटाले (Interstate scam) में फंसा सिटी अस्पताल का संचालक सरबजीत मोखा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। घोटाले में नाम आते ही माइनर अटैक का बहाना कर खुद के अस्पताल में भर्ती मोखा, एफआईआर दर्ज (FIR) होते ही फरार हो गया था। मोखा सोमवार शाम को अचानक प्रकट हुआ और इस बार खुद को कोविड संक्रमित बताकर खुद के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हो गया। रात भर पहरा दे रही पुलिस ने उसकी रैपिड रिपोर्ट निगेटिव आते ही मंगलवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया और ओमती थाने ले आई, जहां मोखा से पूछताछ की जा रही है।  

    जानकारी के अनुसार सरबजीत के झूठ को बेनकाब करने के लिए पुलिस ने पहले उसका कोरोना जांच कराया। रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए भी सेम्पल लिया गया है। दोनों जांच पुलिस लाइन अस्पताल के चिकित्सकों ने की हैं। माइनर अटैक सहित मोखा के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल की एक टीम गठित की गई है। इससे पहले मंगलवार को ओमती पुलिस उसे थाने ले आई। जहां एसआईटी उससे पूछताछ कर रही है।
    गौरतलब है कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रकरण में ओमती थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 252/21 धारा 274, 275, 308, 420, 120बी, ताहि 53 आपदा प्रबंधन अधिनियम, 3 महामारी अधिनयम के प्रकरण में साक्ष्य संकलन, आरोपितों की तलाश और गिरफ्तारी विवेचना में ट्रेनी आईपीएस एएसपी रोहित काशवानी की अगुवाई में एसआईटी गठित की गई है। मामले की अग्रिम विवेचना सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज को सौंपी गई है।

    Share:

    World Test Championship : BCCI ने खिलाड़ियों को दिए निर्देश, कहा- संक्रमित हुए तो टीम से बाहर

    Tue May 11 , 2021
    नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के बाकी मैच रद्द होने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। बीसीसीआई ने कहा कि अगर इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आता है, तो उसे इंग्लैंड नहीं ले जाया जाएगा यानी टीम से बाहर कर दिया जाएगा। टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved