img-fluid

जबलपुर पुलिस ने जब्त किए 1100 नशीले इंजेक्शन

August 23, 2022

जबलपुर। जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र (Hanumantal police station area of Jabalpur) में करियापाथर के पास पुलिस ने दबिश देकर 1100 इंजेक्शन जब्त किए हैं। इंजेक्शन की खेप नशेड़ियों को बेचने की तैयारी थी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान इंजेक्शन (injection) बेचने वाला फरार हो गया। हनुमानताल पुलिस (Hanumantal Police) ने बताया, मुखबिर की सूचना पर करियापाथर निवासी रवि तिवारी (Ravi Tiwari, resident of Kariyapathar) के घर पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर रवि घर के पीछे के रास्ते भाग गया। तलाशी लेने पर उसके घर के पीछे एक पेटी मिली, जो इंजेक्शन भरी हुई थी।

हनुमानताल टीआइ ने बताया, इंजेक्शन की खेप जब्त कर ली गई है। इंजेक्शन नशे के तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं। रवि तिवारी की तलाश की जा रही है। जैसे छापेमारी की खबर नशे का सौदाकर को लगी, वह मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हनुमानताल थाना प्रभारी ने बताया, बीते कई दिनों से नशीले इंजेक्शनों को लेकर शिकायत मिल रही थी। शिकायत के बाद मरघटाई क्षेत्र में रहने वाले रवि तिवारी के घर पर सोमवार की शाम छापा मारा तो वह नहीं मिला। तलाशी के दौरान घर के पीछे छिपाकर रखे गए 1100 PAKAVIL नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 21 हजार रुपए बताई जा रही है।

बताया जा रहा है, आरोपी का पूरे क्षेत्र में नेटवर्क था और वह 20 से 50 रुपए में युवाओं को नशे की डोज बेचता था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उसके द्वारा इतनी मात्रा में इंजेक्शन कहां से लाए गए थे। नशीले इंजेक्शन का काला कारोबार जोरों पर है। युवाओं को कम दामों में इंजेक्शन बेचकर नशे का आदी बनाया जा रहा है। ऐसे में डर है कि कहीं जबलपुर भी उड़ता पंजाब न बन जाए।

Share:

चूक से पाकिस्तान में जा गिरी मिसाइल, मामले में सरकार ने की तीन अधिकारियों की सेवाएं समाप्त

Tue Aug 23 , 2022
नई दिल्ली। पाकिस्तान में ‘चूक’ से जा गिरी ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (BrahMos supersonic cruise missile) मामले में जांच के बाद मुख्य रूप से तीन अधिकारियों (three officers) को जिम्मेदार ठहराया गया है। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने इसकी जानकारी दी। वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार (Central government) द्वारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved