img-fluid

जबलपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 67 किलो गांजे के साथ 7 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

  • January 19, 2025

    जबलपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में पुलिस (Police) ने शनिवार को 66.69 किलो गांजा के साथ सात लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में तीन महिलाओं सहित सात आरोपी शामिल हैं.

    गांजा तस्करों की ये गिरफ्तारी जबलपुर के मझोली क्षेत्र में हुई है. आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर दो वाहनों में सफर कर रहे थे. इस मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रदीप शेंडे ने बताया कि आरोपियों के वाहनों पर छत्तीसगढ़ के नंबर प्लेट लगे हुए थे.

    गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सौरभ खरे, सत्यकला खरे, कंचन ठाकुर, सोनू बर्मन, लखन बर्मन, ममता बर्मन, दीपक लोधी है. यह कार्रवाई स्थानीय क्राइम ब्रांच और मझोली पुलिस ने संयुक्त रूप से की.


    छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों वाहनों से गांजा बरामद किया. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह नशीला पदार्थ ओडिशा से लाया गया था और इसे जबलपुर के आसपास के इलाकों में खपाने की योजना थी.

    पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे इस नशे के कारोबार से कब से जुड़े हुए हैं और उनके अन्य साथी कौन-कौन हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे ने कहा, ‘हम नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं.

    Share:

    बिहार : BPSC प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, बोले- आज का एकलव्य अपने अंगूठे की बलि नहीं देगा

    Sun Jan 19 , 2025
    पटना । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने शनिवार को बिहार (Bihar) में बीपीएससी परीक्षाओं में अनियमितताओं के खिलाफ चल रहे छात्रों (Students) के प्रदर्शन (Protests) में शामिल हुए. उन्होंने करीब एक महीने से जारी प्रदर्शन स्थल गर्दनी बाग का दौरा किया और पीड़ित छात्रों के साथ बातचीत की. एक रिपोर्ट के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved