जबलपुर (Jabalpur ) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर शहर में पिता-भाई (father-brother) की हत्या की आरोपी नाबालिग बेटी (minor daughter) और उसके प्रेमी को घटना के लगभग एक महीने बाद भी पुलिस पकड़ नहीं सकी है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के कई शहरों की खाक छानने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
दोनों आरोपी फिल्मी स्टाइल में बेहद शातिर तरीके से पुलिस से छिपने के लिए एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा कर रहे हैं.पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अपना हुलिया भी बदल लिया है.एक संभावना यह भी है कि दोनों हत्यारे नेपाल में छिपे हो सकते है.
यहां बता दें कि जबलपुर के सिविल लाइन थानांतर्गत रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी निवासी पिता राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 9 साल के पुत्र की तनिष्क की 15 मार्च 2024 को जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई थी.वारदात को अंजाम देने के पश्चात मुख्य आरोपी मुकुल और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने रेलवे के हेड क्लर्क राजकुमार विश्वकर्मा के शव को पन्नी में बाँधकर किचन में फेंक दिया था.वहीं, उनके पुत्र तनिष्क के शव को पन्नी में बांधकर फ्रिज में बुरी तरह से ठूंस दिया था.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो पड़ोस में रहने वाले रेलवे विभाग में सेफ्टी ओएस राजपाल सिंह का बेटा मुकुल सिंह अपनी स्कूटर से दोपहर करीब 12:23 बजे कॉलोनी से निकलता हुआ नजर आया था.उसके पीछे मृतक की नाबालिग बेटी भी पैदल कालोनी से बाहर जाती दिखी. इसके बाद दोनों शहर में कई जगह एक साथ सीसीटीवी फुटेज में स्पॉट हुए.
दरअसल,इस दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुकुल सिंह और उसकी नाबालिग प्रेमिका (मृतक की बेटी) एक महीने बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक दोनों आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहे है. वे कभी होटल तो कभी लॉज में रुक जाते है. इस दौरान दोनों आरोपी फर्जी आईडी का भी उपयोग कर रहै है, ताकि कोई भी उन्हें पहचान न सके.
इतना ही नहीं पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी मुकुल और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने अपना हुलिया तक बदल लिया है, ताकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों से वे बिल्कुल अलग नजर आए और कोई भी आसानी से उन्हें पहचान न सके.उनके गोवा,मुम्बई और विशाखापत्तनम में होने की जानकारी मिलने पर जब तक पुलिस टीम वहां पहुंची, उसके पहले ही वे चकमा देकर भाग निकले.पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा टीमें उनकी खोजबीन में लगी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी मुकुल और उसकी नाबालिग प्रेमिका पहले जबलपुर से कटनी होकर पुणे और फिर वहां मुंबई गए थे.इसके बाद दोनों फ्लाइट के जरिए गोवा पहुंचे.23 मार्च को मुकुल ने अपना फोन चालू किया.
जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन मिली. बाद जबलपुर पुलिस ने गोवा पुलिस से संपर्क कर मुकुल की लोकेशन पर छापामारी करने को कहा.गोवा पुलिस जब तक वहां पहुंची, उसके पूर्व ही मुकुल और उसकी प्रेमिका मौके से भाग निकले. अब दोनों के किसी अन्य शहर में होने जानकारी सामने आई है.एसपी आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस जल्द ही दोनों को पकड़ लेगी.पुलिस की कई टीमें आरोपियों की खोजबीन में लगी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved