जबलपुर। मदनमहल थाना क्षेत्र (Madanmahal police station area) में आंतक का पर्याय बन चुके बदमाश को पुलिस ने सोमवार को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह लोडेड पिस्टल (pistol) लेकर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था। पुलिस ने आरोपित छोटू चौबे (Chotu Choubey) को गिरफ्त में लेकर एक पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। आरोपित को जिला दंडाधिकारी द्वारा रासुका की कार्रवाई में जेल भेज दिया गया है।
मदन महल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि नेपियर टाउन होमसाइंस कालेज रोड मदनमहल निवासी छोटे उर्फ सुयश उर्फ श्रेयांस चौबे वर्तमान में महावीर पार्क के सामने कचनार सिटी विजय नगर में निवासरत है। उस पर हत्या का प्रयास, लूट, बलवा, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, घर में घुसकर मारपीट, तोडफ़ोड़ करने सहित करीब 16 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। सोमवार सुबह सूचना मिली कि छोटू चौबे स्नेह नगर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पहुंचा है। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी करते हुए छोटू चौबे को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल व आठ जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपित छोटू चौबे के विरूद्ध धारा-25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पूर्व में किये अपराधों के आधार पर जिला दंडाधिकारी के द्वारा जारी एनएसए वारंट के तहत आरोपित को केन्द्रीय कारागार जबलपुर में निरुद्ध कराया गया है।