• img-fluid

    Jabalpur: बांगड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को 72 करोड़ रुपये के अर्थदंड की वसूली का नोटिस

  • March 26, 2021
    जबलपुर। खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामले में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शुक्रवार को जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही बांगड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड (Bangar Infrastructure Private Limited) को पत्थर का अवैध उत्खनन (Illegal mining) करने पर 71 करोड़ 87 लाख 82 हजार 750 रुपये के अर्थदंड की वसूली का नोटिस जारी किया है।


    पर्यावरण संबंधी अनुमति (Environmental clearance) प्राप्त किए बिना अवैध उत्खनन एवं भंडारण में लिप्त बांगड़ इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के विरूद्ध कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर 2 फरवरी को एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया की अगुवाई में मानेगांव के पास छापामार कार्यवाही की गई थी। कार्यवाही के दौरान इस कंपनी के चार हाइवा, एक जेसीबी और दो टू-टेन मशीनों को भी जप्त किया गया था।कार्यवाही के दौरान पाया गया था कि पर्यावरण संबंधी अनुमति के बिना कंपनी द्वारा क्रेशर संचालित कर उत्खनन एवं भंडारण कार्य किया जा रहा है। इस सड़क निर्माण कंपनी पर पहले भी तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लग चुका है। बांगड़ इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मानेगांव के खसरा नंबर 105 की जिस भूमि पर अवैध रूप से क्रेशर संचालित किया जा रहा था वहां तालाबनुमा बड़े गड्ढे बन गये थे। मौके पर छोटे-छोटे पहाड़ों के स्वरूप में बड़ी मात्रा में गिट्टी भी भंडारित पाई गई थी।
    पर्यावरण संबंधी अनुमति (Environmental clearance) प्राप्त किये बिना अवैध उत्खनन का यह मामला कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। कलेक्टर शर्मा ने शुक्रवार को बांगड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड के विरूद्ध 71 करोड़ 87 लाख 82 हजार 750 रुपये का अर्थदंड की वसूली का नोटिस कंपनी द्वारा 4 लाख 10 हजार 733 घनमीटर पत्थर के अवैध उत्खनन किये जाने पर जारी किया है।

    Share:

    Coal industry के निजीकरण के खिलाफ एटक एवं सीटू ने किया विरोध प्रदर्शन

    Fri Mar 26 , 2021
    अनूपपुर। भारत सरकार द्वारा लाए गए चारों लेबर कोड बिल (Labor code bill) के साथ कोयला उद्योग (Coal industry) के निजीकरण के खिलाफ 11वें वेतन समझौता के लिए जेबीसीसीआई-का गठन करने, किसानों के लिए लाए गए तीनों कृषि कानून के खिलाफ,बढ़ती हुई महंगाई पर विराम लगाने, कर्मचारियों को 30 वर्ष की सेवा या 50 वर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved