जबलपुर । परिवार के साथ दीपावली की खुशियां मनाने की हसरत पाले एक रेल यात्री (Rail passengers) की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में सनसनीखेज हत्या कर दी गई. यह हत्या भी महज 200 रुपए के लिए की गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, गुजरात से ट्रेन में सवार होकर चंद्रभान रैदास नाम का शख्स उत्तर प्रदेश के बांदा जाने के लिए जबलपुर रेलवे स्टेशन पर उतरा था, क्योंकि उसकी मंजिल के लिए अगली ट्रेन जबलपुर से शुरू होने वाली थी. ट्रेन आने में 1 घंटे का समय था. लिहाजा चंद्रभान अपने भांजे वासु के साथ प्लेटफार्म से बाहर चाय पीने निकला था कि इसी बीच उसका मौत इंतजार कर रही थी.
दरअसल, 28 साल का चंद्रभान अपने 17 साल के भांजे के साथ प्लेटफॉर्म नंबर-6 के बाहर चाय पीने निकला ही था कि इसी बीच चार बदमाश उसके पास पहुंचे और शराब के लिए पैसे की मांग करने लगे. जब चंद्रभान ने पैसे नहीं दिए तो प्लेटफॉर्म के बाहर ही बदमाशों ने उसे चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से पूरे शहर में सनसनी मची हुई है. खून से लथपथ चंद्रभान को आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे जबलपुर के मेडिकल कॉलेज भेजा लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं.
बताया जा रहा है कि चंद्रभान रैदास गुजरात में एक साड़ी की फैक्ट्री में काम करता था और वह दीपावली की खुशियां मनाने के लिए अपने भांजे संग पुश्तैनी घर उत्तर प्रदेश के बांदा जाने के लिए निकला था.
गुजरात से निकलकर वह जबलपुर पहुंचा और जबलपुर से उसकी अगली ट्रेन थी. लेकिन इस बीच थोड़ा समय बचा तो वह अपने भांजे के साथ चाय पीने बाहर निकाला था. लेकिन उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जबलपुर स्टेशन के बाहर मौत उसका इंतजार कर रही थी.
मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने चंद्रभान से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे, लेकिन जब उसने पैसे नहीं दिए तो उसे चाकू से गोद कर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया गया.
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि शहर के ओमती इलाके का शातिर बदमाश मूसा उर्फ धनराज, राहुल सोनकर, विक्की लोधी और एक अन्य नाबालिग ने रेल यात्री चंद्रभान से शराब पीने के लिए 200 रुपये की मांग की, लेकिन पैसे न मिलने पर यात्री पर हमला बोल दिया गया.
जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 के बाहर हुई इस सनसनीखेज हत्या का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें चार आरोपी चंद्रभान पर बेरहमी से वार करते नजर आ रहे हैं. वारदात की खबर पाकर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी.
वारदात को अंजाम देने के चार आरोपियों में से तीन को पुलिस ने दबोच लिया है. जबकि मुख्य आरोपी मूसा और धनराज अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है.
पुलिस के मुताबिक, वारदात में शामिल सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ विभिन्न थाना इलाकों में 8 से 10 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं और वे सभी नशेड़ी हैं. अपनी नजरों के सामने ही अपने मामा पर हुए हमले और उसकी मौत से 17 साल का वासु डरा सहमा हुआ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved