बालाघाट । प्रदेश में सरकारी बाबू आए लोकायुक्त (Lokayukta) के जाल में फंस रहे हैं। इसके बाद भी रिश्वत लेने से ये सरकारी बाबू नहीं कतरा रहे हैं। बुधवार को फिर जबलपुर लोकायुक्त पुलिस (Jabalpur Lokayukta Police) ने आय से अधिक संपित्त की शिकायत पर बालाघाट (Balaghat) जिला मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय में पदस्थ बाबू कादर फखरुद्दीन के घर पर छापामार कार्रवाई की। दिनभर चली इस कार्रवाई में लोकायुक्त पुलिस की टीम को नकदी, गहने समेत एक करोड़ से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं।
जानकारी के मुताबकि, लोकायुक्त पुलिस की 17 सदस्यीय टीम ने गोपनीय शिकायत के आधार पर बुधवार की सुबह 10 बजे कादर फखरुद्दीन के नगर के वार्ड नंबर 3 बैहर रोड पर ताज कॉलोनी स्थित मकान पर दबिश दी। मकान की तलाशी लेने पर लोकायुक्त टीम को अहम दस्तावेज बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में एक करोड़ आठ लाख 79 हजार 559 रुपये की संपत्ति मिली है।
जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड- तीन कादर फखरुद्दीन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। इसीलिए उनके घर पर छापामार कार्रवाई की गई। फखरुद्दीन के यहां से प्रारंभिक जांच में 17 बीमा पालिसी, सात बैंक खाते की पास बुक, तीन मकान के दस्तावेज, लॉकर और जेवरात मिले। अभी बैंक खातों की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान 14 लाख 13 हजार 655 रुपये की 17 बीमा बीमा पॉलिसी, 60 लाख रुपये कीमती दो मकान, 16 लाख 72 हजार रुपये की कीमती वाहनों में दो कार, दो बाइक एक लाख कीमती सोने-चांदी के आभूषण, 7 लाख 31 हजार रुपये कीमत की जमीन के दस्तावेज और 10 लाख रुपये कीमती घरेलू समान बरामद हुआ है। आरोपित के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved