नई दिल्ली। जबलपुर (Jabalpur) से हैदराबाद (Hyderabad) जाने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट (flight) 6E 7308 को बम (bomb) से उड़ाने की धमकी (threat) मिली है। इसके बाद फ्लाइट को नागपुर (Nagpur) की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। इंडिगो ने बताया कि सभी यात्रियों को उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई।
जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट 6E-7308 में बम होने की धमकी सामने आई है। इसके बाद इसे नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो के मुताबिक, लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतार दिया गया और तुरंत ही सुरक्षा जांच शुरू की गई। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों की ओर से घटना के बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है।
इससे पहले 22 अगस्त को मुंबई से आ रहे एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की धमकी मिली थी। इसके बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई थी। धमकी के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया था। विमान की गहन सुरक्षा जांच के बाद ही आपात स्थिति को हटाया गया। विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर पर ‘उड़ान में बम है’ संदेश लिखा मिला था।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया था कि 22 अगस्त को मुंबई से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया की उड़ान AI657 में एक विशेष सुरक्षा अलर्ट पाया गया था। विमान को सुरक्षित रूप से तिरुवनंतपुरम में उतरा गया और सुरक्षा एजेंसियां अनिवार्य जांच में जुट गईं। इसे एक दूरस्थ स्थान पर पार्क किया गया था। जांच के बाद विमान में कुछ भी नहीं पाया गया था। बम की धमकी महज अफवाह ही साबित हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved