• img-fluid

    जबलपुरः भू माफिया के कब्जे से मुक्त कराई पांच करोड़ की शासकीय भूमि

  • November 29, 2021

    – 90 लाख रुपये के निर्माण भी ध्वस्त

    जबलपुर। जिला प्रशासन ने रविवार को माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही कर आधारताल तहसील के ग्राम कुदवारी में सीलिंग की करीब ढाई एकड़ भूमि माफिया के कब्जे से मुक्त कराई तथा इस भूमि पर लगभग साढ़े चार हजार वर्गफुट में बने चार मकानों को जेसीबी मशीनों से जमींदोज कर दिया गया है। मुक्त कराई गई जमीन का मूल्य करीब 5 करोड़ रुपये है, जबकि ध्वस्त किये गये निर्माणों की कीमत लगभग 90 लाख रुपये आंकी गई है।

    कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर नगर निगम एवं पुलिस के सहयोग से यह कार्यवाही अधारताल एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई। एसडीएम अरजरिया के मुताबिक अधारताल तहसील में अमखेरा कुदवारी की खसरा नम्बर 16 की सीलिंग की इस शासकीय भूमि पर हाजी इरशाद ने कब्जा कर रखा था। हाजी इरशाद द्वारा इस भूमि के लगभग साढ़े चार हजार वर्गफुट हिस्से में चार मकानों तथा सड़़क का निर्माण भी कर लिया गया था।

    अरजरिया ने बताया कि कार्यवाही के दौरान इन अवैध निर्माणों को भी जेसीबी मशीनों से जमींदोज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हाजी इरशाद के कब्जे से मुक्त कराई गई शासकीय सीलिंग की भूमि का मूल्य करीब 5 करोड़ है तथा ध्वस्त किये गये निर्माणों की कीमत लगभग 90 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि हाजी इरशाद द्वारा सीलिंग की इस भूमि से लगकर सारा नगर के नाम से कॉलोनी का निर्माण भी किया जा रहा है।

    शासकीय सीलिंग की भूमि और अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने इस कार्यवाही के दौरान सीएसपी अखिलेश गौर, डीएसपी मनोज मिश्रा, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, थाना प्रभारी माढ़ोताल, गोहलपुर एवं बेलबाग थाने का पुलिस बल तथा नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता मौजूद था।

    मुख्यमंत्री ने की कार्यवाही की सराहना
    जिला प्रशासन द्वारा अधारताल तहसील के कुदवारी में भू-माफिया से शासकीय सीलिंग की भूमि मुक्त कराने रविवार को की गई कार्यवाही की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहराना की है। उन्होंने ट्वीट कर भू-माफिया के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये जिला प्रशासन को बधाई दी है।

    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जबलपुर जिला प्रशासन ने आधारताल तहसील के कुदवारी में माफिया के कब्जे से करीब 5 करोड़ की ढाई एकड़ भूमि को मुक्त और 90 लाख रुपये का निर्माण भी ध्वस्त किया है। मैं जिला प्रशासन की पूरी टीम को इस कार्यवाही के लिये बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को भू-माफियाओं से मुक्त कराने का अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि एक-एक भू-माफिया के कब्जे से सभी जमीनें मुक्त नहीं करा ली जातीं।

    मप्रः भू-माफिया के कब्जे से सभी जमीनें मुक्त होने तक जारी रहेगा अभियान
    जबलपुर और धार में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा भू-माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश को भू-माफियाओं से मुक्त करने का अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि भू-माफिया के कब्जे से सभी जमीनें मुक्त नहीं करा ली जातीं।

    उन्होंने कहा कि जमीन सरकारी हो या नागरिकों की, किसी का भी हक छीनने वाले या कानून से खिलवाड़ करने वाले तत्वों को मध्यप्रदेश की धरती पर बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने वाले भू-माफियाओं पर कार्रवाई के लिए जबलपुर और धार जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी है।

    जबलपुर जिला प्रशासन ने आधारताल के कुदवारी में माफिया के कब्जे से करीब पांच करोड़ की ढ़ाई एकड़ शासकीय सीलिंग की भूमि को मुक्त कराया। इस दौरान प्रशासन ने 90 लाख रुपये का निर्माण भी ध्वस्त किया। वहीं, धार जिले में भू-माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही में 27 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए और 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 8 पुरुष और 5 महिलाएँ शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP में मिले कोरोना के 18 नये मामले, 08 स्वस्थ हुए

    Mon Nov 29 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 18 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 08 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved