जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फार्म हाउस में बीती रात दबिश देकर क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने जुआं खेलते 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 25 लाख रुपये से अधिक की नगदी बरामद की है।
बरगी थाने के नगर पुलिस अधीक्षक रवि चौहान ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के एक फार्म हाउस में बड़े पैमाने पर जुआं-सट्टा चल रहा है। सूचना मिलने के बाद मंगलवार की रात क्राइम ब्रांच तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने फार्म हाउस में दबिश दी, जबलपुर सहित अन्य जिलों के जुआरी फड़ में लाखों रुपए के दाव लगा रहे थे। पुलिस को देखकर आरोपितों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों के पास से पुलिस ने 25 लाख 27 हजार रुपये की नगदी मिली, जिसे जब्त किया गया है। इसके अलावा छह बाइक और 19 मोबाइल भी जब्त किये गये हैं। आरोपितों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।