img-fluid

जबलपुर : कांग्रेस विधायक के भाई की बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग, युवक गिरफ्तार, MLA ने लगाए पुलिस पर आरोप

  • April 20, 2025

    जबलपुर । जबलपुर शहर (Jabalpur City) में कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया (Congress MLA Lakhan Ghanghoria) के भाई के जन्मदिन समारोह (Birthday celebrations) के दौरान हवाई फायरिंग (firing) करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए देर रात तक प्रदर्शन किया.

    पुलिस के अनुसार, अस्सू खान नाम के व्यक्ति ने शुक्रवार को आयोजित जन्मदिन पार्टी में अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से 5 से 6 राउंड हवा में फायर किए. पुलिस का कहना है कि अस्सू खान पर पहले से ही चार मामले दर्ज हैं. इस मामले में उसे भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 170 और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

    भाजपा के दबाव में कार्रवाई का आरोप
    इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार रात 11 बजे से शनिवार सुबह 3 बजे तक कोतवाली थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि अस्सू खान के खिलाफ कार्रवाई भाजपा सरकार के दबाव में की गई है. उनका कहना है कि खान के पास लाइसेंसी हथियार था, इसलिए उस पर केवल लापरवाही की धारा लगाई जानी चाहिए थी, लेकिन जानबूझकर कड़ी धाराएं लगाई गईं.


    कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया, जो खुद एक पूर्व मंत्री भी हैं, उन्होंने फोन पर बातचीत में कहा कि ‘हमने विरोध इसलिए किया क्योंकि पुलिस ने भाजपा के दबाव में आकर कार्रवाई की. पार्टी के एनएसयूआई नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है और उन पर झूठे केस लगाए जा रहे हैं.’

    एनएसयूआई के नेताओं को परेशान करने का आरोप
    उन्होंने आरोप लगाया कि जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, खासतौर पर एनएसयूआई के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी. इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें अस्सू खान को फायरिंग करते देखा जा सकता है. पुलिस का कहना है कि वीडियो की भी जांच की जा रही है.

    Share:

    कुली वाली घटना के बाद नहीं मिला काम, पुनीत से खौफ खाने लगे थे फिल्ममेकर

    Sun Apr 20 , 2025
    मुंबई। फिल्म ‘कुली’ (kulee) की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पूरा देश बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए प्रार्थना कर रहा था। दरअसल फिल्म के एक एक्शन सीन को शूट करते हुए पुनीत ईस्सर (Puneet Issacharchan) का मुक्का अमिताभ बच्चन को गलत टाइमिंग की वजह से भारी पड़ गया। बिग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved