जबलपुर| कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार की बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के अब सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं । पिछले दस दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार आ रही कमी और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन हो रहा इजाफा इसका गवाह है। जबलपुर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 88.4 प्रतिशत हो गया है अर्थात कोरोना से स्वस्थ होकर कुल संक्रमितों में से 88.4 प्रतिशत मरीज घर जा चुके हैं ।
हालांकि इस बात का दावा नहीं किया जा सकता कि यह स्थिति आगे भी लगातार बनी रहेगी । लेकिन आंकड़े इस ओर इशारा जरूर कर रहे कि धीरे ही सही जबलपुर अब कोरोना के संक्रमण को काबू में रख पाने में सफल होता दिखाई दे रहा है । इसमें सबसे महत्पूर्ण भूमिका कोरोना के संक्रमण को रोकने के प्रयासों में आम जनता से मिल रहे सहयोग, कोरोना मरीजों के उपचार के लिये अस्पतालों में आईसीयू और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की क्षमता में वृद्धि तथा चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ द्वारा कोरोना मरीजों की समर्पण भाव से की जा रही देखभाल है । देखा जाये तो पिछले दस दिन से जहाँ रोज 200 से कम नये कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं । वहीं स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या का औसत दो सौ से अधिक है । जबलपुर में अब तक कुल 10 हजार 602 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाये गये हैं । वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 9 हजार 382 हो गई है जो देश की सबसे ज्यादा रिकवरी संख्या है ।