भोपाल। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि जबलपुर में लगभग 760 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जाने वाले फ्लाई ओवर में यूटिलिटी शिफ्टिंग और भू-अर्जन के कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि पुल का निर्माण निर्धारित मापदण्डों और गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराया जाये। मंत्री भार्गव ने यह निर्देश शुक्रवार को जबलपुर जिले में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिये।
जबलपुर के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि दमोह नाका से मदन महल तक लगभग 6 किलोमीटर लम्बाई वाले फ्लाई ओवर के निर्माण के कार्य को गति प्रदान करने के लिये आवश्यक है कि भू-अर्जन के मामलों का निपटारा शीघ्रता से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भू-अर्जन मुआवजा राशि वितरण कार्य की समीक्षा कलेक्टर द्वारा स्वयं की जाये।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग तथा मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये जा रहे पुलों और सड़क मार्गों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी काम उत्तम गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किये जायें। उन्होंने वर्षाकाल को देखते हुए ऐसे नदी-नालों पर बने पुल और पुलियों पर जल-भराव के समय इण्डिकेटर लगाने के निर्देश भी दिये।
मंत्री भार्गव ने जिले में उपार्जन की समीक्षा के दौरान कहा कि किसानों को राज्य शासन की नीति और योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले, यह जिला प्रशासन और कृषि विभाग का अमला सुनिश्चित करे। उपार्जन प्रक्रिया में बिचौलियों को प्रवेश न मिल सके, यह भी सुनिश्चित किया जाये।
समीक्षा बैठक में विधायक अजय विश्नोई, नन्दिनी मरावी, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, लखन घनघोरिया, तरुण भनोत, विनय सक्सेना एवं संजय यादव, अन्य जन-प्रतिनिधि तथा कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved