भोपाल। हैकर्स (Hackers) ने जबलपुर जिले के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा (Karmaveer Sharma) का सोशल अकाउंट हैक (Social account hack) कर लिया। जालसाज ने उनके जानने वालों के पास मैसेज (Message) कर अर्जेट बता कर पैसे मांग रहा है। कलेक्टर को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मैसेज कर लोगों को जालसाज के झांसे में फंसने को लेकर आगाह किया। जालसाज ने शनिवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा (Karmaveer Sharma) का सोशल आईडी हैक (Social Id Hack) कर लिया। कलेक्टर के एक अधीनस्थ को मैसेज किया। पहले हाल लिया। फिर पूछा कि कुछ मदद चाहिए। फिर जालसाज पूछता है कि पेटीएम (Paytm) यूज करते हो। उधर से हां का रिप्लाई मिलते ही मैसेज करता है कि कुछ अमाउंट ट्रांसफर (Amount transfer) कर सकते हो। बिल्कुल सर! का मैसेज पाकर जालसाज ने 8000 हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए पोस्ट डाली। मैसेज कर पूछा कि सर आपको क्या जरूरत पड़ गई। उधर से फिर अर्जेंट है का रिप्लाई आया। फिर अधीनस्थ ने मैसेज किया कि आप तो इतनी बड़ी पोस्ट में है। इसके बाद अधिनस्थ ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा (Karmaveer Sharma) को कॉल कर इसकी पुष्टि की, तब उन्हें पता चल पाया कि किसी ने उनका अकाउंट हैक (Account Hack) कर लिया है। कलेक्टर ने एसपी को इस मामले की सूचना दी है।
कलेक्टर ने लोगों को किया आगाह
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इसके बाद अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट डाली। लिखा कि विशेष सूचना कृपया ध्यान दें, किसी ने मेरी फेक आईडी बना कर लोगो से राशि की मांग की जा रही है। यह पूर्णत: गलत और भ्रामक है। सभी सावधान रहें और यदि ऐसी ढ्ढष्ठ से कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है, तो उसे स्वीकार न करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved