• img-fluid

    जबलपुर व अनंत अस्पताल कर रहे हैं बेसमेंट पार्किंग में ऑफिस कार्य

  • December 21, 2021

    • विधायक विनय सक्सेना के प्रश्न पर स्वास्थ विभाग का जबाव

    जबलपुर। विधायक विनय सक्सेना इस समय लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं उनके द्वारा समाज हित में किए गए विधानसभा में सवालों के जवाबों से कई प्रकार के खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग से विधानसभा में विधायक द्वारा जबलपुर में फायर सेफ्टी क्लीयरेंस सर्टिफिकेट को लेकर अस्पतालों के लिए प्रश्न किया गया था, जिसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शहर में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 120 अस्पताल में से 95अस्पतालों के ही पास फायर सेफ्टी क्लीयरेंस सर्टिफिकेट है और 25 अस्पतालों के पास इस प्रकार के सर्टिफिकेट नहीं है अर्थात कल को भोपाल में जिस प्रकार से हामीदिया जैसी घटना शहर में घटित हो जाए तो यह 25 अस्पताल शहर की जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ऐसी 120 अस्पताल हैं परंतु एनएचएस जो की मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची दर्शाती हैं उसके अनुसार शहर में 165 अस्पताल है । अर्थात स्वास्थ्य विभाग अपनी आंखों में खुद ही फंसता नजर आ रहा है।


    टीएनसीपी स्वीकृत पार्किंग का नहीं हो रहा उपयोग
    वहीं दूसरी तरफ दूसरा चौंकाने वाला खुलासा ये है कि शहर में जबलपुर अस्पताल व अनंत अस्पताल में पार्किंग अलग से तो थी ही परंतु टीएनसीपी स्वीकृत पार्किंग में अस्पताल के ऑफिस का कार्य चल रहा है। अर्थात किसी भी अस्पताल के निर्माण मे बेसमेंट में पार्किंगरखना आवश्यक होता है। परंतु इन अस्पतालों ने पार्किंग ना रखते हुए दूसरी जगहों पर पार्किंग का कार्य किया है, जिसके चलते पूरे शहर में जाम की प्रक्रिया नजर आती है।

    Share:

    अग्निबाण मुहिम... श्मशान को भी नहीं छोड़ा भूतपूर्व पुलिस वाले भू-माफिया ने

    Tue Dec 21 , 2021
    बेचने की फिराक में है करोड़ों की सरकारी जमीन जबलपुर। क्षेत्रों की रानी रांझी जो कि प्रदेश की सबसे चर्चित विधानसभा होती थी जो कि आज बदहाली की हालत में है। बदहाली के हालात क्यों है इसकी पूर्ण रूप से जानकारी अग्निबाण द्वारा अपने पाठकों को दी गई है । अग्निबाण लगातार ‘रांझी सबकी रांझी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved