जबलपुर! जिला अस्पताल (Victoria) परिसर में सोमवार को आयोजित विकलांग शिविर (handicap camp) में 39 दिव्यांगों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया तथा 11 दिव्यांगों को नि:शक्तता प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। वितरित किये गये सहायक उपकरणों में 9 ट्राइसिकल,18 श्रवण यंत्र और 4 व्हील चेयर शामिल थीं।
आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक, विधायक अजय विश्नोई, विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर एवं शरद जैन की उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में दिव्यांगजनोंको कोरोना की वैक्सीन भी लगाई गई। शिविर में आठ दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल,एक को श्रवण यंत्र, तीन को ट्राइसिकल प्रदान करने के लिए चिन्हित किया गया। जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र द्वारा आयोजित किये गये। इस शिविर में डॉ. जीतेन्द्र जामदार, जीएस ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया, सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी,आरएमओ डॉ. पंकज ग्रोवर एवं जिला अधारताल के सभी चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved