जम्मू। कश्मीर (Kashmir) में घंटेभर में आतंकियों (terrorists) की दो अलग-अलग जगहों पर नापाक हरकत सामने आई है। आतंकियों (terrorists) की गोलीबारी (firing) में एक पुलिसकर्मी (policeman) शहीद हो गए जबकि ईदगाह (Idgah) के पास आतंकियों ने एक निहत्थे नागरिक को गोलियों (bullets) से भून दिया। अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक एएसआई शहीद हो गए। वहीं, श्रीनगर के मेरजानपोरा ईदगाह के पास आतंकियों ने एक नागरिक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया।पुलिस (police) ने बताया कि पहले हमले की घटना अनंतनाग में हुई। यहां बिजबेहरा थाने में तैनात एएसआई मोहम्मद अशरफ को आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) के मुताबिक, एएसआई मोहम्मद अशरफ की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
श्रीनगर में निहत्थे नागरिक की हत्या
वहीं, दूसरी घटना के तहत श्रीनगर के नवाकदल इलाके में आतंकवादियों ने बुधवार को एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के नवाकदल इलाके में शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने रऊफ अहमद नामक व्यक्ति को उसके घर के निकट गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे यहां एसएमएचएस अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि इलाके को घेर लिया गया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। कश्मीर में निहत्थे नागरिकों और पुलिसकर्मियों की हत्या का पहला मामला नहीं है। बीते कुछ माह कश्मीर में आतंकियों ने अलग-अलग स्थानों पर आम नागरिकों और पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया था। आतंकी इससे पहले कश्मीर के श्रीनगर, बांदीपोरा, बोहरी कदल और घाटी के कई इलाकों में निर्दोष लोगों की हत्या कर चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved