img-fluid

J-K: कठुआ में 9 दिन में तीसरी मुठभेड़, एक आतंकी को उतारा मौत के घाट

  • April 01, 2025

    कठुआ: जम्मू कश्मीर 9 दिन में तीसरी बार सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र मे कल देर रात शुरू हुई. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी होना बाकी है. सुरक्षाबलों को सोमवार देर रात इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने सर्चिंग शुरू की.

    रात करीब सवा दस बजे गश्त कर रहे सुरक्षाबल व आतंकियों का आमना-सामना हुआ था. इसके साथ बिलावर से बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए. यह क्षेत्र बिलावर तहसील में रामकोट पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है. माना जा रहा है घेर में वही तीन आतंकी फंसे हैं, जो सुफैन में अपने दो साथी आतंकियों के मारे जाने के बाद घटनास्थल से भाग निकले थे.


    इसके बाद ये आतंकी बीते दिन रुई क्षेत्र में देखे गए थे. पंजतीर्थी क्षेत्र रुई क्षेत्र से आगे ही पड़ता है, जो घुसपैठियों का बिलावर तक पहुंचने का पारंपरिक रूट रहा है. यह तीनों आतंकी JEM के हैं पाकिस्तानी है सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को कार्डन रखा है ताकि जल्द से जल्द इन आतंकियों का खात्मा किया जाए.

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीते 9 दिनों में कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से यह तीसरी मुठभेड़ है. पहली मुठभेड़ 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में हुई थी. 28 मार्च दूसरी बार मुठभेड़ हुई. तो वहीं तीसरी मुठभेड़ एक दिन पहले 30 मार्च को कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र में हुई. इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है, फिलहाल आतंकी की मौत की पुष्टी सेना की तरफ से नहीं हुई है.

    Share:

    Donald Trump declared 2 April as 'Liberation Day', fear of trade war; know what will be the impact on India?

    Tue Apr 1 , 2025
    New Delhi. US President Donald Trump has declared 2 April 2025 as ‘Liberation Day’. From tomorrow he is going to impose new tariffs on goods imported from various countries. Trump has termed it a historic step for America, aimed at freeing the country from dependence on foreign goods and strengthening the US economy. This announcement […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved