– बिना ऐलान हाईकमान से मिलने तक से इनकार
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने बगावती तेवर पर बरकरार सचिन पायलट को मनाने की कोशिश अभी भी जारी रखी है। मिली खबर के अनुसार बताया गया है कि प्रियंका ने पायलट को पार्टी हाईकमान से सीधे मिलने की बात भी कही है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि पायलट ने बिना किसी बड़े ऐलान के पार्टी हाईकमान से मिलने से इनकार कर दिया है।
विधायक खरीद-फरोख्त में एसआईटी गठित
राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में एसपी विकास शर्मा की अगुआई में एसआईटी गठित कर दी गई है। यह टीम खरीद-फरोख्त मामले में आरोपी दो विधायकों के वाइस सैंपल भी लेगी। दूसरी तरफ केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने फोन टेपिंग मामले में राजस्थान के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब कर ली है।
भाजपा ने दो नेताओं को दिल्ली तलब किया
राजस्थान में पल-पल बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर भाजपा हाईकमान ने राजस्थान के डिप्टी स्पीकर राजेन्द्र राठौर एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया को विचार-विमर्श के लिए दिल्ली तलब किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved