• img-fluid

    बजट में अगले साल बदल सकते हैं ITR फॉर्म, सरकार ने दिए संकेत

  • December 25, 2022

    नई दिल्ली: चालू वित्त वर्ष में सरकार के टैक्स कलेक्शन में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुइ है. ऐसे में अब सरकार टैक्स से जुड़े सुधारों को आगे बढ़ाने जा रही है. उम्मीद है कि इसकी शुरुआत आगामी बजट से ही दिखने लगे. सरकार आयकर रिटर्न को आसान बनाने के लिए अब इसके फॉर्म में व्यापक सुधार कर सकती है.

    पीटीआई की एक खबर के मुताबिक सरकार आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने वाले फॉर्म्स की संख्या में कटौती कर सकती है. इससे रिटर्न फाइल करने वाले टैक्सपेयर्स को सहूलियत होगी. वहीं रिटर्न दाखिल करने में लगने वाला समय भी घटेगा.

    महामारी के बाद अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के स्पष्ट संकेत और कर रिसाव को रोकने के सरकारी प्रयासों के चलते 2022 में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर संग्रह में उछाल आया है. आने वाले दिनों में सरकार कर चोरी करने वालों पर अधिक सख्ती कर सकती है. इसके साथ ही ऑनलाइन गेमिंग के अलावा ई-कॉमर्स और ऑनलाइन सेवा प्रदाताओं के लिए सख्त कर मानदंडों पर भी विचार किया जा सकता है.


    भारत अगले साल जी-20 देशों के नेताओं की मेजबानी करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही डिजिटल अर्थव्यवस्था में कराधान, विकासशील देशों को करों का उचित हिस्सा सुनिश्चित करना और क्रिप्टोकरेंसी का कराधान भी एजेंडे में होगा. लंबी अवधि के पूंजीगत लाभ कर संरचना के युक्तिकरण से भी समान परिसंपत्ति वर्गों के बीच होल्डिंग अवधि में समानता आने की उम्मीद है. इस समय एक साल से अधिक के लिए रखे गए शेयरों पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ पर 10 प्रतिशत कर लगता है.

    अचल संपत्ति की बिक्री और दो साल से अधिक के लिए रखे गए असूचीबद्ध शेयरों और तीन साल से अधिक के लिए रखे गए ऋण उपकरणों और आभूषणों पर 20 प्रतिशत दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर लगता है. नयी कर व्यवस्था में कुछ बदलाव अगले साल भी होने की उम्मीद है, क्योंकि सरकार व्यक्तिगत आयकरदाताओं के लिए छूट मुक्त कर व्यवस्था को और अधिक आकर्षक बनाना चाहती है.

    कर अधिकारी ज्यादातर करदाताओं के लिए एक सामान्य आईटीआर फॉर्म तैयार करने पर काम कर रहे हैं. हालांकि व्यक्तिगत करदाताओं के लिए फॉर्म (आईटीआर-1 और 4) जारी रहेंगे. आईटीआर-1 और आईटीआर-4 दाखिल करने वाले करदाताओं को यह चुनने का विकल्प मिलेगा कि वे अपना कर रिटर्न दाखिल करते समय प्रस्तावित सामान्य आईटीआर फॉर्म या मौजूदा फार्म में से कौन सा फॉर्म चाहते हैं. फिलहाल विभिन्न श्रेणियों वाले करदाताओं के लिए सात तरह के आईटीआर फॉर्म उपलब्ध हैं.

    Share:

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा पर ड्रग्स तस्करी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए तैयार किया उन्नत प्लान

    Sun Dec 25 , 2022
    नई दिल्ली । पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा से (From Pakistan and Bangladesh Border) ड्रग्स तस्करी (Drugs Smuggling) को पूरी तरह से खत्म करने के लिए (To Completely Eliminate) केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने उन्नत तकनीक से लैस (Equipped with Advanced Technology) एक ऐसा प्लान तैयार किया है (Has Prepared A Plan), जिससे तस्करों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved