भोपाल। ईंटखेड़ी थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह चैकिंग के दौरान चोरी की चंदन की लकड़ी और बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बाइक पर बैठे दो आरोपी पुलिस को देख कूदकर भाग निकले। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है।
थाना प्रभारी करण सिंह के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अचारपुरा तिराहे के पास वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख पीछे बैठे दो युवक बाइक से कूदकर भाग निकले, जबकि बाइक चला रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम फिरोज खां पुत्र सत्तार खां (27) निवासी कल्याणपुरा थाना मंडी जिला सीहोर बताया। उसके पास मौजूद विमल पान मसाला का थैले को चैक किया गया तो उसके अंदर 19 किलोग्राम चंदन की लकड़ी रखी मिली। इस पर पुलिस ने चंदन और बाइक जब्त कर फिरोज को गिरफ्तार कर लिया। मौके से फरार हुए दोनों युवकों के नाम नफीस बेलदार और शकील बेलदार बताए गए हैं। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि तीनों ने सिरोंज स्थित एक खेत पर लगे दो चंदन के पेड़ काटे थे और लकड़ी के टुकड़े कर बेचने के लिए लेकर जा रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved