इन्दौर। शहर सहित प्रदेशभर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कल हीरा नगर पुलिस (Hira Nagar Police) ने सुखलिया (Sukhlia) से मादक पदार्थ की तस्करी में लगे तीन आरोपियों को पकड़ते हुए हवालात में डाल दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि न्याय नगर पुलिया के पास बनी आंगनवाड़ी के नजदीक कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर उक्त स्थान की घेराबंदी कर हुलिए के आधार पर वहां खड़े आदित्य सोनी निवासी आईटीआई (ITI) कॉलेज, मोहित और नीरज बाथरी निवासी नंदानगर को पकड़ा और तलाशी ली तो आरोपियों के पास करीब 20 ग्राम 50 एमएल ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसे वह अपने ग्राहक को देने के लिए आए थे। पकड़ाए मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया। पुलिस आरोपियों से बड़े तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved