img-fluid

ITI INDORE कैम्पस भी नशे से नहीं रहा अछूता, तीन धराए

February 24, 2021

 


इन्दौर। शहर सहित प्रदेशभर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कल हीरा नगर पुलिस (Hira Nagar Police)  ने सुखलिया (Sukhlia) से मादक पदार्थ की तस्करी में लगे तीन आरोपियों को पकड़ते हुए हवालात में डाल दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि न्याय नगर पुलिया के पास बनी आंगनवाड़ी के नजदीक कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर उक्त स्थान की घेराबंदी कर हुलिए के आधार पर वहां खड़े आदित्य सोनी निवासी आईटीआई (ITI) कॉलेज, मोहित और नीरज बाथरी निवासी नंदानगर को पकड़ा और तलाशी ली तो आरोपियों के पास करीब 20 ग्राम 50 एमएल ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसे वह अपने ग्राहक को देने के लिए आए थे। पकड़ाए मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया। पुलिस आरोपियों से बड़े तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Share:

जानिए आज के शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Wed Feb 24 , 2021
दोस्तों आज का दिन बुधवार (Wednesday) है जो एक पावन दिन है । आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved