नई दिल्ली। केरल के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स (ITIs) में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने हर महीने उन्हें पीरियड के दौरान 2 दिन की छुट्टी देने का फैसला लिया है। स्टेट जनरल एजुकेशन मिनिस्टर वी शिवनकुट्टी की ओर से यह फैसला लिया गया। स्किल-ट्रेनिंग कार्यक्रमों के दौरान शारीरिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया, जहां छात्राएं लगातार बेहतर प्रदर्शन करती रही हैं। शिक्षा मंत्री की ओर से इसे लेकर गुरुवार को बयान जारी किया गया, जिसमें इस फैसले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
शनिवार को सभी ITI स्टूडेंट्स की होगी छुट्टी
मालूम हो कि पिछले साल केरल उच्च शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को बड़ी राहत दी गई थी। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के तहत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए मासिक धर्म छुट्टी की घोषणा हुई। इस बीच, केरल सरकार ने आईटीआई छात्रों के लिए हर एक शनिवार को छुट्टी करने का फैसला लिया है। साथ ही, आईटाआई की पढ़ाई-लिखाई को लेकर शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। अब पहली शिफ्ट सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलाने का फैसला हुआ है। प्रत्येक शनिवार को प्रशिक्षुओं की छुट्टी रहेगी। अगर वे चाहें तो इस दिन ट्रेनिंग से जुड़ी अन्य गतिविधियां कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved