img-fluid

केरल सरकार की बड़ी घोषणा, ITI छात्राओं को पीरियड के दौरान मिलेगी 2 दिन की छुट्टी

November 29, 2024

नई दिल्‍ली। केरल के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स (ITIs) में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने हर महीने उन्हें पीरियड के दौरान 2 दिन की छुट्टी देने का फैसला लिया है। स्टेट जनरल एजुकेशन मिनिस्टर वी शिवनकुट्टी की ओर से यह फैसला लिया गया। स्किल-ट्रेनिंग कार्यक्रमों के दौरान शारीरिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया, जहां छात्राएं लगातार बेहतर प्रदर्शन करती रही हैं। शिक्षा मंत्री की ओर से इसे लेकर गुरुवार को बयान जारी किया गया, जिसमें इस फैसले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।



बयान में कहा गया, ‘आज महिलाएं हर क्षेत्र में सक्रिय हैं। मजबूत शारीरिक जरूरत वाले कौशल-प्रशिक्षण में भी अच्छा कर रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आईटीआई में पढ़ने वाली छात्राओं को हर महीने 2 दिन की मासिक धर्म छुट्टी देने का फैसला लिया है।’ अधिकारियों ने बताया कि केरल में 100 से अधिक आईटीआई सेंटर हैं। इनमें पढ़ने वाली छात्राओं को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। केरल सरकार के फैसले से कितनी लड़कियों को सुविधा मिलेगी, इसका पूरा आंकड़ा इकट्ठा किया जा रहा है।

शनिवार को सभी ITI स्टूडेंट्स की होगी छुट्टी
मालूम हो कि पिछले साल केरल उच्च शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को बड़ी राहत दी गई थी। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के तहत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए मासिक धर्म छुट्टी की घोषणा हुई। इस बीच, केरल सरकार ने आईटीआई छात्रों के लिए हर एक शनिवार को छुट्टी करने का फैसला लिया है। साथ ही, आईटाआई की पढ़ाई-लिखाई को लेकर शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। अब पहली शिफ्ट सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलाने का फैसला हुआ है। प्रत्येक शनिवार को प्रशिक्षुओं की छुट्टी रहेगी। अगर वे चाहें तो इस दिन ट्रेनिंग से जुड़ी अन्य गतिविधियां कर सकते हैं।

Share:

शिव मंदिर होने के दावे पर अजमेर शरीफ दरगाह प्रमुख बोले - 850 साल पुरानी है दरगाह

Fri Nov 29 , 2024
अजमेर। संभल (Sambhal) की जामा मस्जिद (Jama Masjid) को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मचे बवाल के बीच अब राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू सेना की ओर से दायर याचिका सुनवाई के लिए अजमेर की स्थानीय अदालत में स्वीकार किए जाने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved