इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी itel ने Vision 2 शानदार स्मार्टफोन को भारत में पेश कर दिया गया है और कंपनी अनुसार, यह अपने सेगमेंट में होल-पंच डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला फोन है। बता दें कि Vision 2 को भारत में 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन 4000mAh क्षमता की बैटरी से लैस आता है। इसमें 13MP ट्रिपल रियर कैमरा, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ Android 10 (Go Edition) शामिल है। Vision 2 को दो ग्रेडिएंट टोन में पेश किया गया है, जिनमें ग्रेडेशन ग्रीन और डीप ब्लू कलर ऑप्शन शामिल हैं।
Make your dreams come true with the quintessential VISION 2! It's the 1st model in INR 7.5K segment that's equipped with 6.6 inch mega Dot-In Display, 4000mAh mega capacity battery, 32GB internal storage & much more. So, the SAHI VISION 2 is for those who enVISION fearlessly 🎉🔥 pic.twitter.com/zJ6UitGWTw
— itel India (@itel_india) April 26, 2021
itel Vision 2 स्मार्टफोन कीमत
itel Vision 2 की भारत में कीमत 7,499 रुपये है, जिसमें फोन का एक मात्र 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन को ग्रेडेशन ग्रीन और डीप ब्लू कलर वाले दो अलग ग्रेडिएंट टोन विकल्पों में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि फोन के साथ एक VIP ऑफर मिलेगा, जिसके तहत खरीद के 100 दिनों के अंदर ग्राहक डेमेज स्क्रीन को एक बार मुफ्त में बदलवा सकते हैं।
itel Vision 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसिंग सेंसर शामिल हैं। फोन में LED फ्लैश भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर से लैस 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। कैमरा को डिस्प्ले में शामिल होल-पंच कटआउट में सेट किया गया है।
itel Vision 2 में 32GB स्टोरेज मिलती है और इसे बढ़ाने के लिए कंपनी ने एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया है। स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4000mAh क्षमता की बैटरी मिलती है। चार्जिंग सपोर्ट की क्षमता के बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है। कंपनी का दावा है कि फोन फुल चार्ज में 7 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 35 घंटों का म्यूज़िक प्लेबैक, 25 घंटों की कॉलिंग और 300 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। फोन में अनलॉकिंग के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। फोन की मोटाई 8.3mm है। इसमें डुअल एक्टिव 4G VoLTE और VoWIFI सपोर्ट मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved