img-fluid

itel Vision 2 स्‍मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ भारत में लांच, कीमत है इतनी कम

April 26, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी itel ने Vision 2 शानदार स्मार्टफोन को भारत में पेश कर दिया गया है और कंपनी अनुसार, यह अपने सेगमेंट में होल-पंच डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला फोन है। बता दें कि Vision 2 को भारत में 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन 4000mAh क्षमता की बैटरी से लैस आता है। इसमें 13MP ट्रिपल रियर कैमरा, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ Android 10 (Go Edition) शामिल है। Vision 2 को दो ग्रेडिएंट टोन में पेश किया गया है, जिनमें ग्रेडेशन ग्रीन और डीप ब्लू कलर ऑप्शन शामिल हैं।

itel Vision 2 स्‍मार्टफोन कीमत
itel Vision 2 की भारत में कीमत 7,499 रुपये है, जिसमें फोन का एक मात्र 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन को ग्रेडेशन ग्रीन और डीप ब्लू कलर वाले दो अलग ग्रेडिएंट टोन विकल्पों में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि फोन के साथ एक VIP ऑफर मिलेगा, जिसके तहत खरीद के 100 दिनों के अंदर ग्राहक डेमेज स्क्रीन को एक बार मुफ्त में बदलवा सकते हैं।



itel Vision 2 स्‍मार्टफोन फीचर्स
itel Vision 2 फोन Android 10 (Go Edition) पर चलता है और इसमें 6.6 इंच HD+ (1600 x720 पिक्सल) आईपीएस डॉट-इन (कंपनी की ओर से होल-पंच कटआउट का नाम) डिस्प्ले मिलता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और पीक ब्राइटनेस 450 nits है। फोन 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें 1.6GHz क्लॉक स्पीड से लैस ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। हालांकि कंपनी ने चिपसेट की सटीक जानकारी साझा नहीं की है। चिपसेट को 2GB रैम के साथ जोड़ा गया है।

itel Vision 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसिंग सेंसर शामिल हैं। फोन में LED फ्लैश भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर से लैस 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। कैमरा को डिस्प्ले में शामिल होल-पंच कटआउट में सेट किया गया है।

itel Vision 2 में 32GB स्टोरेज मिलती है और इसे बढ़ाने के लिए कंपनी ने एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया है। स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4000mAh क्षमता की बैटरी मिलती है। चार्जिंग सपोर्ट की क्षमता के बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है। कंपनी का दावा है कि फोन फुल चार्ज में 7 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 35 घंटों का म्यूज़िक प्लेबैक, 25 घंटों की कॉलिंग और 300 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। फोन में अनलॉकिंग के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। फोन की मोटाई 8.3mm है। इसमें डुअल एक्टिव 4G VoLTE और VoWIFI सपोर्ट मिलता है।

Share:

संकट के समय सतही सियासत

Mon Apr 26 , 2021
  डॉ. दिलीप अग्निहोत्री पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने कोरोना से अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वर्चुअल संवाद किया था। पिछले एक वर्ष के दौरान ऐसी अनेक वर्चुअल बैठकें हुई। इनका सजीव प्रसारण भी होता रहा है। लेकिन इसबार बैठक को गोपनीय रखने का निर्णय किया गया था। इसका कारण था कि सभी मुख्यमंत्री अपने-अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved