Itel Vision 1 Pro स्मार्टफोन को भारत में itel Vision 1 के अपग्रेड वर्ज़न के रूप में दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह आईटेल का नया एंट्री-लेवल एंड्रॉयड फोन है। सब-6,000 रुपये सेगमेंट में एचडी+ डिस्प्ले, और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। हालांकि, इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसके अलावा आईटेल विज़न 1 प्रो में 2 जीबी रैम और 32 जीबी रोम दिया गया है। पिछला Vision 1 स्मार्टफोन ‘नए भारत का नया विज़न’ टैगलाइन के साथ आया था, लेकिन प्रो मॉडल के लिए कंपनी ने टैगलाइन दी है ‘इंडिया बढ़ेगा आगे नए विज़न के साथ’।
Itel Vision 1 Pro स्मार्टफोन फीचर्स :
आइटेल विजन 1 प्रो स्मार्टफोन Android10 (Go Edition) पर काम करता है। इसमें 6.52 इंच (720 x 1600 पिक्सल) का एचडी+ वाटरड्रॉप 2.5डी कर्व्ड फुल लैमिनेटिड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 450 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस शामिल है। यह फोन 1.4 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 2 जीबी रैम और 32 जीबी रोम मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसके साथ दो VGA सेंसर और एक फ्लैश लाइट मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा AI ब्यूटी मोड के साथ मिलेगा।
आइटेल विजन 1 प्रो में 4,000 एमएएच की नॉन-रिमूवल बैटरी दी गई है, जिसमें 800 घंटे तक का स्टैंडबाय, 24 घंटे तक का एवरेज यूसेज, 35 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक, 7 घंटे तक का वीडियो और 6 घंटे तक का गेमिंग यूसेज प्राप्त होता है। इसके अलावा इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसलॉक जैसे फीचर भी मिलते हैं।
Itel Vision 1 Pro भारत में कीमत व उपलब्धता :
Itel Vision 1 Pro के 2 जीबी रैम और 32 जीबी रोम की कीमत 6,599 रुपये है। इस फोन को itel-mobile.com वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि, आईटेल विज़न 1 प्रो फोन को दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा वो है ऑरोरा ब्लू और ओशन ब्लू।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved