• img-fluid

    Itel Magic X Pro हुआ भारत में लॉन्च, जानिए क्या है खासियत और कीमत

    December 10, 2022

    डेस्क: भारतीय फीचर फोन मार्केट में Itel की पहचान एक पैसा वसूल ब्रांड के तौर पर होती है. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने Itel Magic X और Magic X Play 4G फोन पेश किए थे. मोबाइल ब्रांड ने अब एक और नया हैंडसेट भारत में लॉन्च किया है, जिसका नाम Itel Magic X Pro है. लेटेस्ट फीचर फोन में यूजर्स को हाई-स्पीड हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी, वाई-फाई के साथ डुअल 4G VoLTE और 2500 mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आईटैल के नए 4जी फीचर फोन को आप केवल 2,999 रुपए में खरीद सकते हैं.

    Magic X Pro 4G फोन 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले के साथ आता है. जैसा कि पहले ही बताया गया है कि नए फीचर फोन में हॉटस्पॉट फीचर दिया गया है. इससे आप आसानी से दूसरी डिवाइस में भी मोबाइल डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस फोन से यूजर्स ज्यादा से ज्यादा 8 डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं. वहीं, कहीं इंतजार करना पड़ जाए, तो आप इस फोन के प्रीइंस्टॉल 8 गेम खेलकर अच्छा समय बिता सकते हैं.

    फीचर्स : लेटेस्ट मोबाइल फोन KingVoice फीचर को सपोर्ट करता है. यह कंपनी का खुद का टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर है. इसके अलावा नए फोन में डुअल सिम कार्ड और VGA रियर कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. यह फोन HD इनेबल VoLTE कॉल और वाई-फाई के साथ 4G VoLTE को सपोर्ट करता है. वहीं, इसमें LetsChat चैट ग्रुप जैसे खूबी भी मिलेगी.


    7.4 करोड़ गानों का कलेक्शन : आईटैल का नया 4जी फोन 2500 mAh बैटरी की पावर के साथ आता है. इस फोन के साथ एक चार्जर और एक हैंड्स-फ्री हेडसेट भी मिलेगा. आपको बता दें कि यह मोबाइल फोन Boom Play के फीचर के साथ आता है, जो पूरी दुनिया के 7.4 करोड़ गाने सुनाता है. इसमें भक्ति और सिनेमा के गानों को भरपूर कलेक्शन मिलेगा.

    12 भाषाओं की सपोर्ट : सबसे बड़ी खूबी यह है कि ये फोन 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. इस फोन में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, गुजराती, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, बंगाली, उड़िया, असमी और उर्दू की सपोर्ट मिलती है. इसका मतलब है कि भारत के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले यूजर्स इस फोन का आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे.

    कीमत : इस फोन की कीमत की बात करें, तो Magic X Pro 4G के दाम काफी किफायती हैं. आप इस फोन को केवल 2,999 रुपए में खरीद सकते हैं. यह फोन 2 साल की सर्विस वारंटी के साथ आता है. ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आप इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं.

    Share:

    दिल्ली MCD में मेयर की जंग, AAP बोली- 100 करोड़ में 10 पार्षद खरीदना चाहती है BJP

    Sat Dec 10 , 2022
    नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव के बाद मेयर किस पार्टी का होगा, इसको लेकर जंग काफी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कुछ पार्षदों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आरोप लगाया कि बीजेपी खरीद-फरोख्त कर रही है. मेयर बनाने के लिए वह कैमरे पर दावा कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved